अगर आप महिंद्रा की नई गाड़ी का इंतजार कर रहे है। तो ये बहुत जल्दी ही ख़त्म होने वाला है। Mahindra XUV300 नए वर्जन में लांच होने के लिए तैयार है। कंपनी इस गाड़ी को वैलेंटाइन डे (यानि 14 फरवरी) को लॉन्च करेगी। ये गाड़ी X100 प्लेटफॉर्म पर काम करेगी। आज हम आपको इस कार के दमदार फीचर्स के बारे में बताने जा रहे है। इस लेख में फीचर्स से लेकर गाड़ी कीमत तक है।
बुकिंग – Mahindra XUV300 की बुकिंग पहले से ही शुरू हो चुकी है। लोग 20 हजार रुपये देकर बुक कर सकते है।
यह गाड़ी चार वैरिएंट्स में लॉन्च होगी, W4, W6, W8 और W8(O) शामिल है। अभी तक इसकी कीमत साफ नहीं हो पायी है। उम्मीद है कि इसकी कीमत 8 लाख से 12 लाख रुपये के बीच में होगी।
इसके डीजल वेरिएंट में 1.5 लीटर का टर्बो डीजल इंजन दिया जाएगा। इस गाड़ी में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा। डीजल वेरिएंट में इंजन 115 Bhp की मैक्सिमम पावर और 300 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वही दूसरी तरफ पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इसमें भी 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा।
इस नई गाड़ी में सभी व्हील में डिस्क ब्रेक है। इस गाड़ी में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ABS और नए LED टेल लैप्स दिए गए है। इसके सबसे टॉप वाले मॉडल में रियर पार्किंग सेंसर्स और सात एयरबैग्स दिए गए है। टॉप मॉडल में टचस्क्रीन और ड्यूल-जोन ऑटोनमैटिक क्लाइमेट कंट्रोलजैसी आदि फीचर्स दिए गए है।
प्रशांत यादव