Swaroop Rawal अभिनेत्री और जीवन कौशल शिक्षिका स्वरूप रावल को 10 लाख डॉलर के ‘वर्की फाउंडेशन ग्लोबल टीचर पुरस्कार’ के शीर्ष 10 विजेताओं में शामिल किया गया है।
स्वरूप रावल गुजरात में लवाड प्राइमरी स्कूल में पढ़ाती हैं और समाज के विभिन्न वर्गों के बच्चों तक पहुंचने के लिए शिक्षण के अनूठे तरीकों का इस्तेमाल कर रही हैं। इस पुरस्कार के लिए 179 देशों से 10 हजार नामांकन और आवेदन आए थे। पुरस्कार की घोषणा अगले महीने दुबई में ग्लोबल एजुकेशन एंड स्किल्स फोरम (जीईएसएफ) में की जाएगी।
स्वरूप रावल ने कहा, ‘दुनियाभर में शिक्षा की चुनौती के पैमाने को देखते हुए मेरा मानना है कि शिक्षा में किया गया हर प्रयास पहचाना जाना चाहिए। इसलिए मैं अपने साथी शिक्षकों को बधाई देती हूं।’ पूर्व मिस इंडिया और अभिनेता परेश रावल की पत्नी स्वरूप रावल ने कहा कि वह 2 लक्ष्यों को हासिल करने के लिए शिक्षिका बनी थीं, पहला जीवन कौशल शिक्षा के जरिये बच्चों को अधिक लचीला बनाना और दूसरा शिक्षा के नये तरीके पेश करना।
स्वरूप रावल ने कहा, ‘मैं सभी वर्गों के, सभी बच्चों के लिए, सभी स्कूलों में जीवन कौशल शिक्षा चाहती हूं।’ ब्रिटेन स्थित वर्की फाउंडेशन के भारतीय मूल के उद्यमी संस्थापक सन्नी वर्की ने कहा, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि उनकी कहानी उन लोगों को प्रेरित करेगी, जो शिक्षण के पेशे में आना चाहते हैं।