चुनाव आयोग ने रविवार को लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का ऐलान कर दिया, इसी के साथ सबसे बड़े सियासी समर का औपचारिक आगाज हो गया। लोकसभा चुनाव सात चरणों में 11 अप्रैल से 19 मई तक होंगे। वहीं गुरुवार 23 मई को नतीजों का एलान किया जाएगा। अगले 74 दिनों तक देश भर में आचार संहिता लगी रहेगी। वर्तमान लोकसभा का कार्यकाल 3 जून को खत्म हो रहा है। बड़ी बात यह है कि सबसे ज्यादा 80 सीटों वाले राज्य उत्तर प्रदेश, 42 सीटों वाले पश्चिम बंगाल और 40 सीटों वाले बिहार में सभी सातों चरणों में वोट डाले जाएंगे।
लोकसभा चुनाव 2019: किस तारीख को पड़ेंगे वोट
पहले चरण में 11 अप्रैल को 20 राज्यों की 91 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।
दूसरे चरण में 18 अप्रैल को 13 राज्यों की 97 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।
तीसरे चरण में 23 अप्रैल को 14 राज्यों की 115 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।
चौथे चरण में 29 अप्रैल को 9 राज्यों की 71 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।
पांचवे चरण में 6 मई को 7 राज्यों की 51 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।
छठे चरण में 12 मई को 7 राज्यों की 59 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।
सातवें चरण में 19 मई को 8 राज्यों की 59 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।
23 मई को नतीजों का एलान किया जाएगा।