मशहूर लग्जरी ब्रैंड गुच्ची(Gucci) ने हाल ही में एक जीन्स लॉन्च की है, जिसकी कीमत में आप अपना कई महीनों का खर्चा चला सकते हैं। जी हाँ! इसकी कीमत है 1,200 डॉलर यानि लगभग 88 हजार रुपये।
88 Thousand Rupees Gucci Grass Stain Jeans Viral Photos: फैशनेबल कपड़े पहनना किसे पसंद नहीं होता। फैशनैबल दिखने के लिए तो लोग लाखों रुपए पानी की तरह बहा देते हैं। फैशनेबल ब्रांडेड कपड़े अपनी क्वालिटी के चलते मिलते भी महंगे हैं। आम बाज़ारों में जो कपड़ा 500 का मिल जाता है वही ब्रांडेड कपड़ों के शोरूम में 5 हजार का मिलता है।
लग्जरी ब्रैंड गुच्ची जो की अपने डिफरेंट डिजाइन्स और युनीक आइडियाज़ के लिए बेहद मशहूर है, ने हाल ही में एक जीन्स लॉन्च की है जिसका प्राइस सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। जी हाँ! इस जींस की कीमत 1,200 डॉलर यानि लगभग 88 हजार रुपये है। लगा न झटका! जीन्स को खास बनाने के लिए इसमें घुटने पर फेक घास के धब्बे लगाए गए हैं। यह जीन्स इटैलियन फैशन वीक विंटर 2020 का पार्ट है और काफी रफ एंड टफ लुक देती है।
शोरूम और वेबसाइट प्राइस है अलग
हालांकि इसका शोरूम प्राइस 1200 डॉलर है, लेकिन यदि आप इसे गुच्ची की वेबसाइट से खरीदेंगे तो यह आपको 1400 डॉलर की मिलेगी, जहां इसकी स्पेशल क्वालिटी में लिखा गया है ‘लाइट ब्लू इको वाश्ड ऑर्गैनिक डेनिम विद स्टेन इफैक्ट’। वेबसाइट पर इसके इटली में बने होने की जानकारी भी दी गई है।
यह भी पढ़े
- मानसून से पहले प्रिंट्स का फैशन लौटा, गर्ल्स+ पसंद कर रहीं इन एक्ट्रेस के प्रिंटेड ड्रेस
- हर लड़की के वार्डरॉब में होना चाहिए बी-टाउन हसीनाओं के ये चिकनकारी कुर्ते, दिखेंगी स्टाइलिश (Bollywood fashion Tips)
जींस(Gucci Jeans) के प्राइस और डिजाइन ने लोगों को हैरान कर दिया है और वे सोशल मीडिया पर तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि कोई भी इतनी महंगी जीन्स भला क्यों खरीदेगा? क्योंकि यह जींस दिखने में काफी पुरानी लग रही है।
देखिये ट्विटर पर लोगों के तरह-तरह के मजेदार रिएक्शन:
Literally 🤣 six bills for £20 jeans and a free dash of someone rolling on grass
— 29. (@shaniicetee) September 22, 2020