बॉलीवुड के शहंशाह और बिग बी के नाम से मशहूर अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। सिनेमा हॉल में अमिताभ की फिल्म लगी हो या न हो, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी आईडियोलॉजी और व्यंग का संसार बसता है। कई बार अमिताभ अपनी ही कही बातों को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगते हैं तो कई दफा वह कुछ ऐसी चीजों पर कमेंट कर देते हैं जिनसे उनका कोई वास्ता ही नहीं। अमिताभ सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और यही कारण है कि उनसे जुड़ा हर अपडेट उनके फैंस और लोगों को मिलता रहता है।
हाल ही में अमिताभ ने अपनी एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया(Social Media) पर शेयर की है जिसमें वह बेल बॉटम शर्ट और पैंट के साथ नजर आ रहे हैं। यादों के झरोखे से निकली यह ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर लोग खूब पसंद कर रहे है। इस तस्वीर में अमिताभ ढीली ढाली शर्ट और पैंट में गजब ढा रहे है। उनके चेहरे पर सादगी भरा अंदाज देखते बनता है।
अमिताभ(Amitabh Bachchan) ने याद किए पुराने दिन
तस्वीर के कैप्शन में बिग बी ने लिखा, “जब लहराने वाले ट्राउजर्स ही काफी नहीं हुआ करते थे… बल्कि लहराने वाली शर्टें भी पहननी पड़ती थीं।” कैप्शन के साथ ही अमिताभ ने जोर से हंसने वाले कई इमोजी भी बना दिए हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ(Amitabh Bachchan) के लिए उम्र महज़ एक नंबर है। सिल्वर स्क्रीन पर काम करने की बात हो या टीवी शो में, बिग बी ने हर चीज़ में जान फूंक देते हैं। मौजूदा समय में बिग बी सोनी टीवी पर कौन बनेगा करोड़पति का 12वां सीजन की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके अलावा ब्रह्मास्त्र, चेहरे, बटरफ्लाई और झुंड जैसी कई फिल्मों में वह जल्द ही लोगों को एंटरटेन करते नज़र आएंगे।