इन दिनों चल रहा है आईसीसी वर्ल्डकप जिस पर सभी की नज़रें टिकीं हैं कि आखिरकार कौन होगा इस बार का विश्व विजेता। सभी टीमों ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी हैं ताकि वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका हाथ से निकल ना जाए। लेकिन इस बार ICC Cricket World Cup 2019 को खास बनाने के लिए कुछ खास इंतज़ाम भी किए गए हैं। Nokia इस बार ICC world Cup के दौरान एक ऐसा ऑफर लेकर आया है जो हर किसी का ध्यान इस वर्ल्डकप की ओर खींच रहा है। ऑफर का नाम है Nokia Match Days Sale जो केवल भारतीय यूजर्स के लिए ही है। इस ऑफर की खासियत ये है कि इस सेल में कस्टमर को नोकिया स्मार्टफोन (Nokia Smart Phones) पर 20 फीसदी तक का डिस्काउंट तो मिल ही रहा है साथ ही कंपनी डिस्काउंट के अलावा 4 हज़ार तक के गिफ्ट वाउचर और वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी दे रही है। यानि है ना कमाल का ऑफर। चलिए अब विस्तार से बताते हैं कि आखिर ये ऑफर है क्या?
क्या है नोकिया मैच सेल ऑफर (What is Nokia Match Sales)
Nokia Match Days Offer क्या है ये तो आप लगभग समझ ही चुके हैं लेकिन अब हम आपको डिटेल मे इसकी जानकारी देते हैं। दरअसल, आईसीसी वर्ल्डकप के दौरान जब-जब इंडिया का मैच होगा तब-तब ये सेल एक्टिव होगी। इस सेल में आप नोकिया के स्मार्टफोन 20 फीसदी डिस्काउंट पर खरीद सकेंगे लेकिन केवल उसी दिन जब इंडियन टीम मैच खेलेगी। Nokia Match Days Offer की शुरूआत 5 जून से हो गई है और 30 जून तक आप इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। यानि कि 5 से 30 जून के बीच जिस-जिस दिन भारत का मैच होगा।उस दिन आप मैच देखने के दौरान इस सेल में बढ़िया मोबाइल भारी डिस्काउंट के साथ हासिल कर सकते हैं।
कब-कब हैं इंडिया का मैच?
Nokia Match Sales की बात करें तो ये ऑफर केवल 5 जून से 30 जून के बीच ही है। ऑफर शानदार है और अब आप सोच रहे हैं होंगे कि आखिर इस अवधि के दौरान भारत के मैच आखिर कब-कब है। तो घबराएं नहीं हम आपको बता रहेे हैं कि भारत की टीम अब कब कब मैच खेलेगी। भारत का एक मैच हो चुका है और अब 9 जून, 13 जून, 16 जून, 22 जून, 27 जून और 30 जून को मैच होगा। यानि कि कुल 6 दिन हैं जब भारतीय यूजर्स इस सेल का फायदा उठा सकेंगे। औरर कम रेट में बेहतरीन स्मार्टफोन आपका होगा।
कौन-कौन से फोन हो सकते हैं आपके
Nokia Match Days सेल में आप Nokia 6.1 Plus, Nokia 7.1, Nokia 8.1 को 20 फीसदी के भारी डिस्काउंट के साथ अपना बना सकते हैं। इसके अलावा भी ढेरों ऑप्शन ग्राहकों के लिए मौजूद हैं जिनसे मनचाहा नोकिया मोबाइल आपका हो सकता है। लेकिन ध्यान रहे कि इस सेल के दौरान स्मार्टफोन खरीदते समय “MATCHDAYS” promo code का इस्तेमाल भी ग्राहक को करना होगा जिसकी पूरी जानकारी आप नोकिया के अधिकारिक स्टोर पर जाकर पहले ही ले सकते हैं।