Ravi Katpadi Help Poor Childrens: कौन बनेगा करोड़पति के लेटेस्ट कर्मवीर स्पेशल एपिसोड में कर्नाटक के उडुपी के रहने वाले रवि कटपाड़ि, जिन्होंने कि 12 लाख 50 हजार रुपये की धनराशि अपने नाम कर ली, उन्होंने जब बताया कि वे इस राशि से क्या करेंगे, तो यह जानकर शो को देख रहे दर्शकों को उन पर बड़ा गर्व हुआ।
इनकी मदद करेंगे रवि
रवि ने बताया कि इस राशि से वे 12 साल से छोटे गरीब बच्चों की सहायता(Ravi Katpadi Help Poor Childrens) करेंगे। केंद्र मजदूर के रूप में काम करने वाले रवि इस शो में गुजरात की कलाकार पबिबेन रबाड़ी(Pabiben Rabari) के साथ पहुंचे थे। शो में अनुपम खेर(Anupam Kher) के आने से वे और खुश हुए। बिग बी को एक गणपति की मूर्ति उपहार स्वरूप देते हुए रवि ने उनसे कहा कि वे नहीं जानते कि हिंदी या अंग्रेजी कैसे बोलते हैं। उन्हें तो यह डर भी था कि किसी सवाल का जवाब वे दे पाएंगे भी या नहीं।
आये इनके कहने पर
रवि KBC में नहीं आना चाहते थे, लेकिन अपने परिवार और दोस्तों की बात को वे टाल नहीं पाए। रवि के मुंबई आने से पहले ही केबीसी(KBC) के निर्माताओं की टीम ने उनका एक वीडियो डॉक्यूमेंट्री बना लिया था। इसमें यह देखने को मिला कि रवि किस तरह से बच्चों का मनोरंजन करने के लिए और उन्हें मदद पहुंचाने के लिए शैतान का गेटअप करते हैं। वे विट्टलापिंडी और कृष्ण जन्माष्टमी के त्योहार के दौरान क्रिएटिव कॉस्ट्यूम पहन कर बच्चों की मदद(Ravi Katpadi Help Poor Childrens) के लिए फंड भी जमा करते हैं।
यह भी पढ़े
- इन पांच फिल्मों ने दिखाया मध्यमवर्गीय परिवार का आईना, दिल छू गई कहानी
- अमिताभ बच्चन ने कहा इतने फेमस शो को अलविदा। रिटायर होने को है तैयार।
- KBC 12 में 50 लाख के इस सवाल का जवाब नहीं दे पाए आलोक, फिर जो हुआ
इसका रह गया मलाल
रवि की 22 साल की भतीजी बेंगलुरु के एक अस्पताल में कैंसर की वजह से जिंदगी की जंग हार गई थी, जिसका रवि को बड़ा मलाल है। पिछले 7 वर्षों में रवि 55 लाख रुपए जमा करके 28 बीमार बच्चों की मदद कर चुके हैं।