World Most Poisonous Dart Frog: इस दुनिया में एक ऐसा मेंढक है, जिसे सबसे ज्यादा जहरीला माना जाता है। इसकी धड़ल्ले से तस्करी भी होती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 2000 डॉलर यानी कि लगभग 1.5 लाख रुपये है। यह मेढ़क इतना जहरीला है कि एक बार में यह 10 लोगों को मौत की नींद भी सुला सकता है।
दुनिया के सबसे जहरीले डार्ट मेंढक(World Most Poisonous Dart Frog)
पॉयजन डार्ट(Poison Dart Frog) प्रजाति के
ये मेढ़क पॉयजन डार्ट(Poison Dart Frog) प्रजाति के हैं। सामान्यतः ये काले और पीले रंग के होते हैं। कुछ मेढकों के रंग हरे-चमकदार नारंगी और नीले-काले भी होते हैं। ये मेढ़क धीरे-धीरे विलुप्त होते जा रहे हैं।
मेढ़क की लंबाई और वजन
आमतौर पर इनकी लंबाई 1.5 सेंटीमीटर होती है, लेकिन कई मेंढक 6 सेंटीमीटर तक के भी होते हैं। इनका वजन 28 से 30 ग्राम के आसपास होता है।
मूल रूप से यहां मिलते हैं
मूल रूप से बोलिविया, इक्वाडोर, वेनेजुएला, फ्रेंच गुएना, कोस्टारिका, ब्राजील, कोलंबिया, सूरीनाम, पेरू, गुयाना, पनामा, जैसी जगहों पर पॉयजन डार्ट मेंढक(World Most Poisonous Dart Frog) मिलते हैं। अंडों को संभालने का काम नर मेंढक करते हैं। गीली सतह, खुली जड़ों और पत्तों में यह इन्हें छुपा लेते हैं।
लुप्तप्राय हुए घोषित
कुछ दिनों पहले ही 424 छोटे पॉयजन डार्ट मेंढक(Poison Dart Frog) एक यात्री के बैग से गोटा के अल-डोराडो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बरामद हुए थे। कोलंबिया में 200 एंफीबियंस यानी उभयचर प्रजातियों को जर्मनी के हम्बोल्ट इंस्टीट्यूट के शोधकर्ताओं द्वारा लुप्तप्राय या संकटग्रस्त घोषित कर दिया गया है, जिनमें से अधिकतर मेढ़क ही है।
यह भी पढ़े
- क्या आप जानते हैं 1200 रुपये किलो बिकने वाली इस सब्जी के बारे में? सिर्फ दो दिनों में हो जाती है ख़राब!
- करोड़ों रुपए खर्च कर लोगों द्वारा खरीदी गई ये अतरंगी चीजें, देखकर आप भी कहेंगे- क्या जरूरत थी?
दवाईयां बनाने के लिए
कोलंबिया में कॉमर्शियल ब्रीडिंग प्रोग्राम का संचालन इन्हें बचाने के लिए किया जा रहा है। अन्य प्रयास भी पिछले 16 वर्षों से चल रहे हैं, लेकिन अभी तक इसकी तस्करी कम नहीं हुई है। दवाइयां तैयार करने में इन मेढकों के जहर का इस्तेमाल होता है। इससे दर्द निवारक दवाइयां बनाई जाती हैं। तो यह है दुनीया के सबसे जेहरीले मेंढक(World Most Poisonous Dart Frog) पॉयजन डार्ट।