यह खबर ऑस्ट्रेलिया की है जहां पर 25 वर्षीय व्यक्ति अपने मर्सिडीज(Mercedes) बेंज कार में दर्शकों की भीड़ के सामने स्टंट कर रहा था। स्टंट करते टाइम ड्राइवर ने अपने लग्जरी कार में आग(Mercedes Bursting Into Flames) लगा दी और प्रदर्शन करने लगा। स्टंट करता हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जब यह व्यक्ति बर्नआउट(Burnout) का स्टंट कर रहा था तो उनकी कार में आग लग गई और आग लगने के कारण लोगों के बीच में दहशत फैल गई।
आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला
आग लगाने के बाद ड्राइवर कार से बाहर आने के लिए छटपटा रहा था लेकिन सौभाग्य से वह किसी चोट के बिना कार से भागने में कामयाब रहा। वही उसकी एक करोड़ की मर्सिडीज(Mercedes) कार आग के हवाले हो गई। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह कार को झटके से रोक रहा था तभी कार आग पकड़ लेती है। उसके कार की कीमत करीब 1.2 करोड़ रुपए है।
यह भी पढ़े
- जहर बेचकर अमीर बन गया यह इंसान, बिच्छुओं ने बदल दी किस्मत
- अब आप भी देख सकेंगे टाइटैनिक का मलबा, लेकिन चुकानी होगी एक मोटी रकम
A man has been charged after his luxury car was destroyed by fire in a Chester Hill street at the weekend.
Emergency…Posted by NSW Police Force on Tuesday, 19 January 2021
कार विशेषज्ञ के अनुसार जलने का प्रयास एक संदिग्ध ओवर रेटिंग ट्रांसमिशन(Over Rating Transmission) के कारण हुआ था। ड्राइवर के बयान के मुताबिक यह आग तब लगी थी जब वह गाड़ी को आगे(Mercedes Bursting Into Flames) बढ़ाने की कोशिश कर रहा था लेकिन जब पुलिस ने जांच किया तो यह पता चला कि गाड़ी में आग बर्नआउट(Burnout) की वजह से हुई है। उस ड्राइवर पर अब खतरनाक तरह से गाड़ी चलाने और लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगाया गया है और उससे स्थानीय अदालत में पेश होने के लिए कहा गया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पुलिस(Australia Police) ने एक फेसबुक पोस्ट करते हुए खुलासा किया है कि ‘एक व्यक्ति पर चेस्टर हिल की गली में आग लगाने के बाद उसकी कार को नष्ट कर दिया गया था’।