Twitter Response To Indian Government: इन दिनों ट्विटर इंडिया और भारत सरकार के बीच कुछ मुद्दों को लेकर विवाद की स्थिति देखने के लिए मिल रही है। ट्विटर की तरफ से सरकार को यह जानकारी दी गई है कि आपत्तिजनक हैशटैग को उसने हटा दिया है। यही नहीं, इससे जुड़े कंटेंट भी उसने खत्म कर दिए गए हैं।
दोबारा किया रिस्टोर
ट्विटर ने अपने जवाब में बताया है कि कुछ अकाउंट्स को डिलीट करने के लिए भारत सरकार की तरफ से उसे कहा गया था। इन अकाउंट्स को ट्विटर ने हटा तो दिया था, मगर बाद में जब उसने इन एकाउंट्स की ठीक तरीके से जांच की, तो उसने पाया कि भारतीय कानूनों के मुताबिक ही इनका कंटेंट था। ऐसे में इन्हें फिर से ट्विटर ने रिस्टोर कर दिया।
इन अकाउंट्स पर लिया एक्शन
ट्विटर(Twitter Response To Indian Government) ने अपने जवाब में यह बताया है कि लगभग 500 से भी ज्यादा अकाउंट्स के खिलाफ उसने कार्रवाई की है और इसकी जानकारी सरकार को उपलब्ध भी करा दी है। ट्विटर ने सरकार के साथ अपनी वार्ता को जारी रखने की भी बात कही है।
हिंसा को लेकर दिया बयान
गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में जो हिंसा हुई थी, उसके बारे में भी ट्विटर ने अपने बयान में कहा है कि ट्विटर की तरफ से 26 जनवरी के बाद से ही उन सामग्री को हटाना शुरू कर दिया गया है, जो नियमों का उल्लंघन करती हुई पाई गई हैं और जो माहौल को बिगाड़ने का काम कर रही हैं। ट्विटर ने तब भी 500 ट्विटर अकाउंट्स को सस्पेंड कर दिया था। साथ ही कई हैशटैग पर रोक भी लगा दी थी।
यह भी पढ़े
- मोदी ने किया साफ- MSP था, MSP है और MSP रहेगा, की आंदोलन खत्म करने की अपील
- सुपर बाउल में भी दिखा किसान आंदोलन का विज्ञापन, बताया इसे मानव इतिहास का सबसे बड़ा आंदोलन
इनके अकाउंट्स नहीं किये बंद
ट्विटर ने अपने जवाब में किसी एक्टिविस्ट, मीडिया हाउस, नेता या पत्रकार के अकाउंट को बंद नहीं किए जाने की जानकारी यह कहते हुए दी है कि अपनी बात कहने का उन्हें भारतीय कानून के अंतर्गत अधिकार है। ट्विटर ने केंद्रीय आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद से मिलने का वक्त भी मांगा है।