Fake Websites Offering Covid Vaccine: कोरोनावायरस की वजह से पूरी दुनिया के लिए 2020 बहुत ही बुरी तरीके से बीता है। लोगों को अपने घरों में बंद रहना पड़ा था। अपनों की सुरक्षा के लिए हर कोई प्रार्थना कर रहा था। एक-दूसरे की हरसंभव मदद करने की भी लोगों ने कोशिश की। कोरोना की वजह से बहुत बदलाव आ गए, लेकिन धोखा और कालाबाजारी नहीं बदली।
इतनी है नकली वैक्सीन की कीमत
बाजार में अब नकली कोरोना वैक्सीन भी बिकने लगी है। इसकी कीमत 4 से 6 हजार रुपये है। ऑनलाइन इस वैक्सीन को बेचा जा रहा है। जिस वेबसाइट के जरिए इसे बेचा जा रहा है, असली सरकारी वेबसाइट की तरह यह हू-ब-हू नजर आती है। इसकी थीम को वेबसाइट बनाने वालों ने कॉपी कर लिया है।
अपॉइंटमेंट वाला कॉलम
यही नहीं, इस वेबसाइट पर वैक्सीन को खरीदने के लिए अपॉइंटमेंट लेने का कॉलम भी दे दिया गया है। वहीं, यदि असली वेबसाइट को देखें तो यहां इस तरह की कोई भी बात नहीं लिखी हुई है। कोरोना की वजह से लोगों के अंदर भय समा गया है। इसी का लाभ नकली वैक्सीन बनाने वाले उठा रहे हैं।
भारत सरकार ने भी चेताया
भारत सरकार और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इसे लेकर एक ट्वीट भी किया गया है और कोरोना की नकली वैक्सीन ऑनलाइन बेचे जाने की जानकारी दी गई है। साथ ही लोगों को इससे बचने की सलाह भी दी गई है। किसने यह नकली कोरोना वैक्सीन बेचने वाली वेबसाइट(Fake Websites Offering Covid Vaccine) बनाई है, अब तक इसका पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़े
- सेटेलाइट तस्वीरों ने बढ़ाई चिंता, उत्तराखंड पर मंडरा रहा अब ये गंभीर खतरा
- संगम में डुबकी लगाकर प्रियंका गांधी खेल गईं राजनीति का ये कार्ड
इन देशों में भी बिक रही नकली वैक्सीन
साइबर सेल से जुड़े विशेषज्ञ इसका पता करने में जुटे हुए हैं। गौरतलब है कि केवल हमारे देश में ही नहीं, बल्कि स्विट्जरलैंड और चीन जैसे कई देशों में भी नकली वैक्सीन का कारोबार इस वक्त फल-फूल रहा है। ऐसे में केवल जागरूकता से ही नकली दवाइयों से बचा जा सकता है।