When Vinod Chopra gifts a Phantom Rolls Royce: अपनी मेहनत और अपनी प्रतिभा के दम पर अमिताभ बच्चन ने सदी के महानायक का खिताब हासिल किया है। अमिताभ बच्चन ने एक फिल्म में इतना अच्छा काम किया था कि उन से प्रभावित होकर फिल्म के निर्देशक ने उन्हें रोल्स रॉयस फैंटम लिमोजिन(Rolls-Royce Phantom) कार गिफ्ट कर दी थी।
2007 की फिल्म
जी हां, यह फिल्म थी एकलव्य(Eklavya)। यह 2007 में रिलीज हुई थी। अमिताभ बच्चन को इस फिल्म में एकलव्य की भूमिका निभाते हुए देखा गया था। यही नहीं, इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा और भी कई दिग्गज कलाकारों जैसे कि सैफ अली खान, जैकी श्रॉफ, विद्या बालन, जिम्मी शेरगिल और बोमन ईरानी ने भी काम किया था। प्रिंस हर्षवर्धन का किरदार इस फिल्म में सैफ अली खान को निभाते हुए देखा गया था।
तब इतनी थी कीमत
हर किसी ने फिल्म में जबरदस्त अभिनय किया था, लेकिन फिल्म के निर्देशक विधु विनोद सबसे ज्यादा अमिताभ बच्चन के काम से प्रभावित हुए थे। उनके काम ने उन्हें इस हद तक प्रभावित कर दिया था कि उन्होंने बिग बी को रोल्स रॉयस फैंटम(Vinod Chopra Gifts A Phantom Rolls Royce) कार उपहार में दे दी थी। तब इस गाड़ी की कीमत लगभग 3 करोड़ 50 लाख रुपये हुआ करती थी।
झेलनी पड़ी थी नाराजगी भी
उस वक्त इस खबर ने बड़ी सुर्खियां भी बटोरी थी। आपको यह जानकर भी हैरानी होगी कि न केवल विधु विनोद ने अमिताभ बच्चन को इतना महंगा तोहफा दिया था, बल्कि इस फिल्म की शूटिंग के वक्त वे अमिताभ पर आग बबूला भी हो गए थे। अमिताभ बच्चन के असिस्टेंट को उन्होंने गड्ढा खोदकर तब गाड़ देने तक की धमकी दे दी थी।
यह भी पढ़े
- दीया मिर्जा का वेडिंग लुक देख ठिठक जाएंगी नजरें, बनारसी साड़ी में कहर ढा रहीं एक्ट्रेस
- अमिताभ बच्चन की जिंदगी में आया यह खास पल, ट्वीट करके दिया संदेश
यह थी नाराजगी की वजह
विधु विनोद इसलिए नाराज हुए थे, क्योंकि अपने काम में वे बहुत ही प्रोफेशनल थे। हर काम को बड़ी ही संजीदगी से और सटीकता के साथ करने के लिए वे जाने जाते थे। उगते सूर्य के वक्त एक शॉट तब लिया जाना था और अमिताभ बच्चन का वहां उपस्थित होना तब बहुत ही जरूरी था। अमिताभ बच्चन शूट के लिए देरी से पहुंचे थे, जिसकी वजह से तीन दिनों तक यह शट टलता रहा था। इसी वजह से अमिताभ बच्चन पर विधु विनोद पूरी तरह से बरस पड़े थे।