Ghar Baithe Business Konsa Kare: आज के समय में हर कोई ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाना चाहता है। शायद यही कारण है कि इन दिनों युवा किसी कंपनी में नौकरी करने की अपेक्षा खुद का बिजनेस शुरू कर रहे हैं। हालांकि खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए दुगनी मेहनत करनी होती है, लेकिन इसमें आजादी भी रहती है और आपको किसी को रिपोर्ट भी नहीं करना पड़ता। रिस्क बस इतना है कि बिजनेस सक्सेसफुल होगा या नहीं यह कहना जरा मुश्किल होता है। शायद इसीलिए कहा जाता है कि शुरुआत हमेशा छोटे बिजनेस से करें ताकि लॉस होने पर ज्यादा दुख ना हो। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कम पैसे में कौनसा बिजनेस करें(Ghar Baithe Business Konsa Kare)।
घर बैठे कौनसा बिजनेस करें?(Ghar Baithe Business Konsa Kare)
1. मोबाइल रीचार्ज शॉप(Mobile Recharge Shop)
भले ही आज डिजिटल इंडिया को काफी बढ़ावा दिया जा रहा है, लेकिन गांव-कस्बों में रहने वाले ज़्यादातर लोग आज भी अपना फोन रिचार्ज शॉप से ही रिचार्ज करवाते हैं। इस बिजनेस की खास बात यह है कि इसे शुरू करने में ज्यादा खर्च नहीं आता और इसे आसानी से एक छोटी सी दुकान लेकर शुरु किया जा सकता है।
2. चाय-नाश्ते की दुकान(Small Tea Stall)
Ghar Baithe Business Konsa Kare: लोगों को चाय-नाश्ता कराना एक सदाबहार बिजनेस है। इसे आप किसी भी शहर के कोने से शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस की खास बात यह है कि इसके लिए आपको ग्राहक ढूंढने नहीं पड़ेंगे। किसी भी भीड़-भाड़ वाली जगह या किसी कंपनी के बाहर यह दुकान खोल लीजिए और सामान की क्वालिटी अच्छी रखिए, फिर देखिए कमाल।
3. ट्यूशन/ कोचिंग सेंटर(Tuition/ Coaching Centre)
यदि आप वेल एडुकेटिड हैं, लेकिन नौकरी नहीं करना चाहते या आपको नौकरी मिल नहीं रही है, तो आप अपना ट्यूशन/कोचिंग सेंटर शुरू कर सकते हैं। इसे शुरू करने के लिए आपको ज्यादा पैसा भी नहीं लगाना पड़ेगा। बस थोड़ा सा प्रचार आपका काम बना देगा।
4. जूस शॉप(Juice Shop)
आजकल हर कोई फिट रहना चाहता है, जिस वजह से जूस की डिमांड बढ़ गई है। इसे थोड़ी सी जगह में केवल एक मशीन और थोड़े से फलों के साथ आसानी से शुरू किया जा सकता है।
5. टेलरिंग(Tailoring)
यदि आप सिलाई का काम जानते हैं तो टेलरिंग का काम सबसे बेस्ट रहेगा। डिजाइनर कपड़ों की बढ़ती मांग के चलते आपका यह बिजनेस खूब फल-फूल सकता है। हालांकि इसे शुरू करने के लिए आपको थोड़ा खर्चा करना पड़ेगा जैसे एक बढ़िया सिलाई मशीन और 1-2 हेल्पर। लेकिन आपके हाथ का हुनर आपको इस बिजनेस में नई ऊंचाइयों पर पहुंचा सकता है।
6. बेकरी शॉप(Bakery Shop)
पहले जहां लोग केवल बर्थडे जैसे खास मौकों पर ही बेकरी शॉप पर जाया करते थे, आज हर छोटे-बड़े उत्सव में केक के साथ-साथ स्नैक्स के लिए भी बेकरी शॉप लोगों का फेवरेट स्पॉट है। इसे खोलने के लिए भी बहुत ज्यादा लागत नहीं आती लेकिन आपको एक दुकान और डिस्प्ले काउंटर जरूर चाहिए होगा। आप चाहें तो खुद की दुकान खोल सकते हैं या फिर किसी मशहूर बेकरी चेन की फ्रेंचाइजी भी ले सकते हैं।
7. यूट्यूब(Youtube)
अपने टैलेंट को लोगों तक पहुंचाने और मोटा पैसा कमाने के लिए यूट्यूब सबसे बेस्ट माध्यम है। आप अपने टैलेंट को दिखाते हुए वीडियो रिकॉर्ड कर यूट्यूब पर डाल सकते हैं और यदि आपका वीडियो वायरल हो जाए और आपके अच्छे फॉलोअर हो जाएं तो आप कुछ ही समय में लखपति बन सकते हैं।
यह भी पढ़े
- हैरान कर सकते है आपको भी ये 10 मनोविज्ञान के तथ्य
- वर्क फ्राॅम होम – अपने पेशेवर और निजी जीवन में कैसे बिठाए ताल-मेल
देखा आपने थोड़ी सी एक्स्ट्रा मेहनत कर कैसे आप घर बैठे कम पैसों में खुद का बिजनेस(Ghar Baithe Business Konsa Kare) खड़ा कर सकते हैं। तो यदि आप भी अपनी नौकरी से परेशान हो चुके हैं या कोरोना महामारी के चलते आपकी भी नौकरी जा चुकी है, तो आप इन बिजनेस को शुरू कर रोजगार के नए अवसर तलाश सकते हैं।