Garbage Pickers Hafiz And Habibur Video: इन दो भाइयों ने इस बात को सच करके दिखाया है कि ‘हीरा कोयले की खान से ही मिलता है’। इन दो भाइयों का नाम है हाफिज और हबीबुर(Hafiz And Habibur) जो कि कचरा बीनने का काम करते हैं। इनका सिंगिंग टैलेंट इतना अच्छा है कि आजकल यह सोशल मीडिया पर पूरी तरह से छाए हुए हैं उनकी गायकी ने सोशल मीडिया पर सबका दिल जीत लिया है।
क्या कहा महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने?
यह वीडियो महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा(Anand Mahindra) द्वारा शेयर किया गया है। यह वीडियो न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में कचरा बीनने वाले दो भाइयों का वीडियो है। इसमें दोनों भाई जिस तरह से गाना गा रहे हैं उसे सुनकर हर कोई हैरान है। वीडियो में एक भाई जिनका नाम हाफिस है वह ‘ए जाने चमन’ गाना गा रहे हैं। वही दूसरे भाई जिनका नाम हबीबुर है वह ‘सजदा’ गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं।
इन दोनों भाइयों की खास बात यह है कि इन्होंने सिंगिंग में कोई भी ट्रेनिंग नहीं ली है। इसके बावजूद भी यह इतना सुरीला गाते हैं कि आप बस यही चाहेंगे कि वह गाते रहे और आप सुनते रहे। इन दोनों भाइयों की आवाज में एक अलग ही मधुरता दिखती है। आनंद महिंद्रा जो कि महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन है उन्होंने इन दोनों भाइयों की मदद करने की ठानी है।
उन्होंने ट्वीट करके कहा कि ‘इनक्रेडिबल इंडिया। मेरे दोस्त रोहित खट्टर ने इन पोस्ट को शेयर किया है, जो उन्हें सोशल मीडिया पर मिला। हाफ़िज और हबीबुर(Garbage Pickers Hafiz And Habibur Video) दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में कचरा बीनने का काम करते हैं। टैलेंट की कोई लिमिट नहीं होती’। उन्होंने आगे यह भी कहा कि ‘ज़ाहिर तौर पर इनका टैलेंट अभी कच्चा है। मैं और रोहित उन्हें म्यूज़िक में आगे की ट्रेनिंग के लिए सपोर्ट करना चाहते हैं। क्या दिल्ली में कोई ऐसा व्यक्ति है, जो इन्हें शाम को ट्रेन करने के लिए एक म्यूज़िक टीचर ढूंढ दे, क्योंकि ये दोनो भाई पूरे दिन काम करते हैं’।
यह भी पढ़े
- भारत की मरियम बनीं पहली मुस्लिम महिला न्यूरोसर्जन, कड़ी मेहनत से हासिल किया ये मुकाम
- वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में दर्ज हुआ IPS कृष्ण प्रकाश का नाम, मिली ‘आयरन मैन’ की उपलब्धि
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस वीडियो को अभी तक 1 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और कमेंट करके इन दोनों भाइयों के टैलेंट की खूब तारीफ भी कर रहे हैं।