हाल ही में फिल्म ‘भेड़िया’ का टीजर(Bhediya Teaser) सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया। साथ ही फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी भी दी गई।
जल्द ही अभिनेता वरुण धवन(Varun Dhawan) और अभिनेत्री कृति सेनन(Kriti Sanon) फिल्म ‘भेड़िया’ में नजर आने वाले हैं। जी हाँ! हाल ही में फिल्म का टीजर(Bhediya Teaser) रिलीज किया गया और साथ ही यह भी बताया गया कि फिल्म 14 अप्रैल, 2022 को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज की जाएगी। टीजर देखकर लगता है कि यह फिल्म काफी डरावनी होगी।
कृति सनन(Kriti Sanon) की इंस्टा पोस्ट-
View this post on Instagram
फिल्म में मुख्य किरदार निभा रही अभिनेत्री कृति सनन ने अपने इंस्टा एकाउंट से फिल्म ‘भेड़िया’ का टीजर(Bhediya Teaser) पोस्ट करते हुए लिखा, “स्त्री और रुही को भेड़िया का प्रणाम! 14 अप्रैल, 2022 से सिनेमाघरों में”। फिल्म के टीजर में एक शख्स पहाड़ के ऊपर जोर से चिल्लाता हुआ दिख रहा है और फिर अगले सीन में एक भेड़िया किसी पर अटैक करता हुआ दिख रहा है। महज 38 सेकेंड के इस टीजर से ही फिल्म के खौफनाक होने का अंदाजा लगाया जा सकता है।
बता दें कि फिल्म ‘भेडिया’, हॉरर फिल्म यूनिवर्स का एक हिस्सा है, जिसे मैडॉक फिल्म्स बना रही है। फिल्म ‘स्त्री’ और ‘रूही’ भी इसी हॉरर यूनिवर्स का हिस्सा हैं। इसलिए कृति ने सारी फिल्मों का नाम लिखते हुए प्रणाम किया है।
इस फिल्म को निर्देशन मशहूर डायरेक्टर अमर कौशिक कर रहे हैं, जो फिल्म ‘स्त्री’ और ‘बाला’ के जरिए इंडस्ट्री में अपनी अच्छी पहचान बना चुके हैं। कास्टिंग डायरेक्टर व मशहूर अभिनेता अभिषेक बनर्जी और अभिनेता दीपक डोबरियाल भी इस फिल्म का अहम हिस्सा होंगे।
यह भी पढ़े
- बिग बॉस फिनाले मैं दो मशहूर एक्टर आए साथ, देखिए उनकी मस्ती
- दीपिका पादुकोण और अक्षय कुमार का बढ़ा कद, बेस्ट एक्टर के लिए मिला दादा साहेब फाल्के पुरस्कार
बता दें कि फिल्म ‘रूही’ इसी साल 11 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। इस फिल्म में अभिनेता राजकुमार राव, वरुण शर्मा (चूचा) व अभिनेत्री जान्हवी कपूर मुख्य किरदार निभाएंगे।