यदि आपको बिजनेस या नौकरी में दिन-रात मेहनत करने के बाद भी मन मुताबिक तरक्की नहीं मिल रही है तो इसकी एक वजह आपकी जन्म तारीख भी हो सकती है। जी हां! जन्म की तारीख ना केवल व्यक्ति के व्यक्तित्व के बारे में अपितु उसके रोजगार के बारे में भी पता बताती है। इसलिए यदि आप जन्म तारीख के अनुसार अपना करियर(Career Prediction By Date Of Birth In Hindi) चुनेंगे तो शायद सफलता पाने में थोड़ी आसानी होगी। तो आइए आज जानते हैं कि किस तारीख को जन्मे लोगों के लिए कौन सा व्यवसाय उचित रहता है और रोजगार में आ रही समस्या को कैसे दूर किया जा सकता है।
जन्म तारीख के अनुसार करियर(Career Prediction By Date Of Birth In Hindi)
1. जन्म तारीख – 01, 10, 19 या 28
इस तारीख में जन्में जातकों का संबंध सूर्य और मंगल से माना जाता है व उनके लिए प्रशासन, चिकित्सा तथा तकनीकी क्षेत्र उत्तम होता है। लकड़ी व औषधि का व्यवसाय भी आपके अनुकूल है। रोजगार में समस्या हो तो ताम्बा धारण करें व रोज सुबह सूर्य देव को जल अर्पण करें।
2. जन्म तारीख – 02, 11, 20 या 29
इस तारीख में जन्में जातकों का संबंध चंद्र व शुक्र दोनों से होता है और ये कला, अभिनय, संगीत, सौंदर्य और जल के क्षेत्र में काफी नाम कमा सकते हैं। अस्पताल, रेस्टोरेंट व सौंदर्य का व्यवसाय भी आपके लिए काफी अच्छा है। रोजगार में समस्या हो तो चांदी धारण करें व रोज भगवान शिव की उपासना करें।
3. जन्म तारीख – 03, 12, 21 या 30
इस तारीख में जन्में जातकों का संबंध बुध व बृहस्पति से होता है और ये शिक्षा, सलाहकारिता, वकालत और बौद्धिक क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकते हैं। स्टेशनरी, शिक्षा तथा धर्म कार्य में भी इन्हें खूब लाभ होगा। रोजगार में समस्या होने पर स्वर्ण धारण करें व विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
4. जन्म तारीख – 04, 13, 22 या 31
इस तारीख में जन्में जातकों का संबंध राहु व चन्द्र से होता है और ये तकनीक, औषधि, ज्योतिष, तंत्र-मंत्र आदि क्षेत्रों में नाम कमा सकते हैं। इसके अलावा इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और सलाहकारिता के क्षेत्र भी इनको रास आते हैं। रोजगार में समस्या होने पर स्टील का छल्ला पहनें व भगवान शिव की आराधना करें।
5. जन्म तारिख – 05, 14 या 23
इस तारीख में जन्में जातकों का संबंध बुध व सूर्य से होता है और ये धन, क़ानून, प्रशासन तथा कॉर्पोरेट क्षेत्र में अच्छा कार्य कर सकते हैं। लेखन व संगीत के क्षेत्र में भी आपको लाभ हो सकता है। रोजगार में समस्या आने पर कांस्य धारण करें व श्रीकृष्ण की उपासना करें।
6. जन्म तारीख – 06, 15, या 24
इस तारीख में जन्में जातकों का संबंध शुक्र व बुध से होता है और ये अभिनय, फिल्म, मीडिया व चिकित्सा के क्षेत्र में तरक्की प्राप्त कर सकते हैं। शिक्षा का क्षेत्र भी इनको खूब रास आता है। रोजगार में समस्या होने पर चांदी का छल्ला पहनें व भगवान शिव और पार्वती की पूजा करें।
7. जन्म तारीख – 07, 16 या 25
इस तारीख में जन्में जातकों का संबंध केतु व शुक्र से होता है और ये धर्म, शिक्षा, कला, अनुसंधान व तकनीकी क्षेत्र में अच्छा काम कर सकते हैं। विशेष औषधियों के क्षेत्र में भी ये सफलता पा सकते हैं। रोजगार में समस्या होने पर स्वर्ण धारण करें व भगवान गणेश की उपासना करें।
8. जन्म तारीख – 08, 17 या 26
इस तारीख में जन्में जातकों का संबंध शनि व मंगल से होता है और ये प्रशासन, राजनीति, कानून व इंजीनियरिंग के क्षेत्र में सफलता हासिल करते हैं। आध्यात्म, ज्योतिष और तंत्र-मंत्र के क्षेत्र भी इनके लिए बढ़िया हो सकते हैं। रोजगार में समस्या आने पर लोहे का छल्ला पहनें व रोज शनि देव और हनुमान जी की आराधना करें।
9. जन्म तारीख – 09, 18 या 27
इस तारीख में जन्में जातकों का संबंध मंगल व बृहस्पति से होता है और ये सेना, साहस, फैक्ट्री, जमीन व निर्माण के क्षेत्र में बढ़िया कार्य करते हैं। शिक्षा व लेखन क्षेत्र भी इनके लिए बढ़िया होता है। रोजगार में समस्या होने पर ताम्बे का छल्ला पहनें व नियमित रूप से हनुमान जी की पूजा करें।
यह भी पढ़े
- धोखे से सख्त नफरत होती है इन चार राशि के लोगों को। जानिए कौन-कौन सी है वह राशि
- वास्तु टिप्स: दूर ही रखें बेडरूम से ये चीजें, नहीं तो टूट पड़ेंगी परेशानियां
तो यदि आपको भी अपने कार्य क्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, तो अपनी जन्म तारीख के अनुसार यह जरूर देख लें कि कौनसा क्षेत्र आपके लिए बेहतर रहेगा और अपनी जन्म तारीख के अनुसार ही करियर(Career Prediction By Date Of Birth In Hindi) चुनें।