Hanuman Dhara Could Have Happened Ropeway Accident: चित्रकूट एक बड़ा ही रमणीक पर्यटन स्थल है, जहां बड़ी तादाद में श्रद्धालु पहुंचते रहते हैं। चित्रकूट में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया है। हनुमान धारा दामोदर रोपवे में एक बड़ा हादसा इसलिए हो सकता था, क्योंकि इसमें तकनीकी खामी आ गई थी।
इसकी वजह से जो यात्री रोपवे के जरिए हनुमान धारा की ओर बढ़ रहे थे, उनकी रोपवे ट्राली बीच में ही रुक गई थी। इस वजह से हवा में यात्री लटके हुए थे।
बड़े हादसे का सताने लगा डर

बताया जा रहा है कि चित्रकूट के हनुमान धारा मंदिर के लिए रोपवे(Hanuman Dhara Could Have Happened Ropeway Accident) जैसे ही श्रद्धालुओं को लेकर रवाना हुआ, इसके कुछ ही समय बाद बीच रास्ते में ही रोपवे रुक गया। लगभग पौन घंटे तक यह रोपवे बीच में ही रुका रहा। इस वजह से यात्री बड़े ही परेशान हो गए थे। उन्हें किसी बड़े हादसे का अंदेशा सताने लगा था।
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को जैसे ही यह सूचना मिली, वे तुरंत हनुमान धारा पहुंच गए। विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश तिवारी भी यहां पहुंचे। इन सभी ने मिलकर रोपवे प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही उन्होंने दोषियों को दंडित करने के लिए भी कहा।
कंपनी पर लगा यह आरोप
दुर्गेश तिवारी(Durgesh Tiwari) ने कहा कि दामोदर रोपवे कंपनी की तरफ से कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति वहां मौजूद नहीं था। रोपवे में तकनीकी खामी थी, मगर इसके बाद भी रोपवे का संचालन कंपनी ने शुरू कर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि यात्रियों से भरी हुई ट्राली काफी देर तक हवा में झूलती रही। इसकी वजह से यहां बड़ा हादसा हो सकता था।
यह भी पढ़े
- सीरियल रेप कांड में बड़ा खुलासा, पीड़ित महिला ने बताई यह चौंकाने वाली बात
- अमिताभ के स्टाइल में आई मुंबई पुलिस, यूं दिया हाथ धोने का संदेश
संचालक ने दी यह सफाई
इस बारे में हालांकि रोपवे संचालक की तरफ से सफाई भी आई है। संचालक के द्वारा बताया गया कि जब तेज हवा नहीं चल रही थी, तब लोग रोपवे से रवाना हुए थे। जब ट्राली ऊपर बढ़ने लगी, तो तेज हवा का बहाव होने लगा। इस वजह से रेड लाइट जल गई थी। लगभग 40 मिनट के बाद इसे ठीक कर दिया गया था।