Kangana Ranaut Tweet On BJP And PM Narendra Modi: सोशल मीडिया में सक्रिय बने रहना कोई बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत से सीखे। कंगना रनौत को समसामयिक मुद्दों पर ट्वीट करते हुए बेबाकी से अपनी राय दुनिया के सामने रखने का बड़ा शौक है। यही वजह है कि कंगना न केवल इसकी वजह से कई बार सुर्खियां बटोरने लगती हैं, बल्कि कई बार वे विवादों के घेरे में भी आ जाती हैं।
पीएम मोदी और बीजेपी के बारे में
इन दिनों कंगना रनौत(Kangana Ranaut) का एक ट्वीट बहुत वायरल हो रहा है, जिसका संबंध प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) और भारतीय जनता पार्टी(Kangana Ranaut Tweet On BJP) से है। अपने इस ट्वीट में कंगना रनौत ने यह बताया है कि देश की मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए तो यही प्रतीत हो रहा है कि भारतीय जनता पार्टी(Bharatiya Janata Party) अब सिर्फ एक राजनीतिक पार्टी नहीं रह गई है, बल्कि यह एक पंथ बन चुकी है।
कंगना रनौत ने जो बीजेपी और नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) के बारे में ट्वीट किया है, वह सोशल मीडिया में यह छा गया है। इसकी हर ओर चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया यूजर्स भी कंगना रनौत के एक ट्वीट पर कमेंट्स की बौछार कर रहे हैं।
कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में लिखा
अपने ट्वीट में कंगना रनौत(Kangana Ranaut) ने लिखा है कि देश की मौजूदा परिस्थितियों पर नजर डालें, तो इसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि बीजेपी सिर्फ एक राजनीतिक पार्टी नहीं रह गई है। यह एक पंथ बन चुकी है। साथ ही नरेंद्र मोदी भी एक नेता ही सिर्फ नहीं रहे हैं। वे एक उत्साह बन गए हैं।
तब भी कंगना ने बटोरी थी चर्चा
इससे पहले भी कई बार अपने ट्वीट की वजह से कंगना रनौत(Kangana Ranaut) चर्चा का केंद्र बन चुकी हैं। किसानों के मुद्दों को लेकर भी कंगना ने इससे पहले जो ट्वीट किया था, उसने भी बड़ी सुर्खियां बटोरी थी। किसानों के आंदोलन को लेकर तो दिलजीत दोसांझ(Diljit Dosanjh) सहित कई सितारों के साथ कंगना रनौत सोशल मीडिया में भिड़ भी गई थीं।
कंगना रनौत वर्कफ्रंट पर
View this post on Instagram
कंगना रनौत(Kangana Ranaut) के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो अंतिम बार फिल्म पंगा में उन्हें देखा गया था, जिसमें वे एक कुश्ती खिलाड़ी के किरदार में नजर आई थीं। इन दिनों वे तेजस(Tejas) फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। हाल ही में वे फिल्म की शूटिंग के लिए दिल्ली भी पहुंची हुई थीं, जिसके फोटोज और वीडियोज उन्होंने अपने फैंस के साथ साझा भी किए थे।
यह भी पढ़े
- “शक तो मुझे इन पर तभी हो गया था…”, तापसी-अनुराग मामले पर कंगना ने की यह तीखी टिप्पणी
- रणबीर कपूर पड़े बीमार, मां नीतू कपूर ने की इस बीमारी की पुष्टि
- 11 मार्च को दिखेगी ‘चेहरे’ की पहली झलक, अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी पहली बार दिखेंगे एक साथ
आने वाले वक्त में कंगना रनौत(Kangana Ranaut) को धाकड़ एवं थलाइवी जैसी फिल्मों में भी देखा जाएगा। तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की भूमिका निभाते हुए कंगना इस फिल्म में दिखेंगी।