Rats Drank Alcohol In Haryana: इंसान है तो नशेड़ी होते ही हैं, लेकिन अब चूहे भी नशेड़ी बनते जा रहे हैं। सबसे पहले तो चूहों के नशेड़ी बनने की खबर बिहार से आई थी, लेकिन अब हरियाणा के चूहे भी इस मामले में पीछे नहीं रहे हैं। हरियाणा में पुलिस थानों में रखी हुई हजारों लीटर की शराब नशेड़ी चूहे पी गए हैं।
फरीदाबाद के थानों में रखी थी शराब
हैरानी की बात तो यह है कि केवल एक-दो थानों में ही चूहों ने ऐसा नहीं किया है, बल्कि फरीदाबाद के 25 थाने ऐसे हैं, जहां रखी गई 29 हजार लीटर शराब ये नशेड़ी चूहे गटक गए हैं। हरियाणा पुलिस तो ऐसा ही दावा कर रही है।
जब्त की हजारों लीटर शराब
अलग-अलग जगहों पर छापामारी करके पुलिस ने 30 हजार लीटर अंग्रेजी शराब के साथ 50 हजार लीटर देसी शराब और 3000 कैन बियर पकड़े थे। पुलिस ने शराब को लेकर 825 मामले भी दर्ज किये थे।
सामान्यतः प्रक्रिया यह होती है कि मामला जब तक अदालत में रहता है, तब तक जो शराब जब्त किए जाते हैं, उन्हें थानों के मालखाने में सुरक्षित रखा जाता है। अदालत में यह मामला निपट जाता है, तो इन्हें नष्ट कर दिया जाता है।
पुलिस ने किया यह दावा
पुलिस ने यह दावा किया है कि स्टोर रूम में जो शराब रखी हुई थी, चूहे उसे गटक गए। सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि इन नशेड़ी चूहों को देसी शराब ही पसंद आया है। देशी शराब प्लास्टिक की बोतलों में और कच्ची शराब प्लास्टिक के कंटेनर में रखे जाते हैं।
पुलिस के मुताबिक इनमें से 20 हजार लीटर शराब या तो चूहे गटक(Rats Drank Alcohol In Haryana) गए या फिर उन्होंने प्लास्टिक काट दी, जिसकी वजह से ये बह गए।
यह भी पढ़े
- विनाश के नजदीक है यह शहर, 2050 तक हो जाएगा पूरी तरह से जलमग्न
- यूक्रेन की इस मॉडल का दावा, सबसे बड़े है मेरे गाल
अंग्रेजी शराब भी पी गए चूहे
चूहों ने जो प्लास्टिक की बोतलों और कंटेनर में रखी 20 हजार लीटर देसी शराब पी ली है, उस पर यदि यकीन कर भी लें, तो इस बात पर यकीन करना बहुत ही मुश्किल होता है कि 9 हजार लीटर अंग्रेजी शराब, जो कि शीशे की बोतलों में थी, चूहों ने उन्हें काटकर कैसे पी लिया। फिर भी पुलिस तो ऐसा ही दावा कर रही है। मामले की जांच चल रही है।