Dharmendra Shared Doctors Video: कोरोना वायरस का प्रकोप देश में तेजी से बढ़ता जा रहा है। कोरोना की दूसरी लहर ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। सोशल मीडिया में कई सेलिब्रिटीज लगातार कोरोना से बचने के लिए लोगों को तरह-तरह के संदेश दे रहे हैं। इसी क्रम में बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र(Dharmendra) ने भी कोरोना से बचाव के लिए लोगों को संदेश देने के लिए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें डॉक्टर्स मास्क के बारे में बात करते हुए दिख रहे हैं।
वीडियो में डॉक्टर्स बता रहे(Dharmendra Shared Doctors Video)
धर्मेंद्र ने जो वीडियो शेयर किया है, उसका मूल सार यह है कि कोरोना के बढ़ने के सबसे बड़ा कारण कपड़े से बने मास्क पहनना है। इस वीडियो में डॉक्टर्स यही बता रहे हैं कि(Dharmendra Shared Doctors Video) आजकल तरह-तरह के फैशनेबल मास्क लोग पहन रहे हैं। ये ब्रांडेड कपड़े के बने हुए मास्क हैं। लोगों को लगता है कि इसे पहनकर वे सुरक्षित हो गए हैं, लेकिन यह उनकी बहुत बड़ी गलती है।
धर्मेंद्र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा
डॉक्टर्स वीडियो में बता रहे हैं कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क का तीन परतों वाला होना जरूरी है। तभी जाकर कोरोना वायरस से बचाव हो सकता है। साथ ही इस वीडियो में डॉक्टर्स यह भी बता रहे हैं कि कपड़ों से बना मास्क किस तरह से वायरस से बचाव के हिसाब से असुरक्षित है। धर्मेंद्र ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि अपना ख्याल रखें और सुरक्षित रहें।
यह भी पढ़े
- हेमा मालिनी ने साझा किया था खास अनुभव, एक भयावह हादसे में ऐसा था सनी देओल का बर्ताव
- फिल्मों में यह काम नहीं करना चाहते थे धर्मेंद्र, कहा था- मर्दों का यह काम नहीं
वायरस के आगे बेबस दिख रहा देश
गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर के आगे अब देश बेबस नजर आ रहा है और जगह-जगह हेल्थ सिस्टम के भी पटरी से उतरने की खबरें सामने आ रही हैं। ऐसे में कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों द्वारा पर्याप्त सावधानी बरतना अब बहुत ही जरूरी हो गया है। विशेष मास्क पहनना और सामाजिक दूरी बनाना बहुत ही जरूरी है।