Daad Ke Dard Ka Ilaj: कई बार आपने लोगों को दाढ़ के दर्द से परेशान होते देखा होगा या फिर आप खुद भी इस दर्द से गुजरे होंगे। दाढ़ का दर्द काफी कष्टदायक होता है और इसमें कुछ भी खाना पीना बेहद मुश्किल हो जाता है और कई बार सिर भी दुखने लगता है।
दाढ़ में दर्द के कारण(Daad Ke Dard Ka Karan)
दरअसल दाढ़ का दर्द, एक नस का दर्द है, जो दाढ़ के अंदर होता है। यह दर्द अक्सर तब होता है, जब दाढ़ किसी उत्तेजक पदार्थ के संपर्क में आती है। इस दर्द के बहुत से कारण हो सकते हैं जैसे – कैविटी, इन्फैक्शन आदि।
दाढ़ में दर्द का एक कारण दांत पीसना भी हो सकता है। असल में कुछ लोगों को तनाव, चिंता या गुस्से में दांत पीसने की आदत होती है, जिसे ब्रुक्सिज्म कहते हैं। दांत घिसने से दांतों के ऊपर एनेमल उतरने लगते हैं, जिससे यह संवेदनशील हो जाता है और दांत में दर्द होने लगता है। तो आइए आज जानते हैं दाढ़ के दर्द के प्रकार(Daad Ke Dard Ke Parkar) और दाढ़ के दर्द के घरेलू इलाज(Daad Ke Dard Ka Ilaj) के बारे में।
दाढ़ के दर्द के प्रकार(Daad Ke Dard Ke Parkar)
दाढ़ के दर्द के कई प्रकार हो सकते हैं, जैसे –
- ठंडे व गरम खाद्य या पेय पदार्थों के प्रति संवेदनशीलता
- भोजन चबाते समय तेज दर्द
- ऊपर के दांतों के एक या दोनों तरफ साइनस वाले हिस्से के आसपास दर्द
- मसूड़ों में लगातार तेज दर्द, सूजन और छूने पर संवेदनशीलता
दाढ़ के दर्द के घरेलू उपाय(Daad Ke Dard Ke Gharelu Upay)
दाढ़ में दर्द होना काफी आम है और अक्सर इसका इलाज घर पर ही हो जाता है। दाढ़ के दर्द के घरेलू इलाज(Daad Ke Dard Ka Ilaj) में शामिल है –
- दाढ़ के दर्द का सबसे आसान और कारगर इलाज है, नमक के पानी से कुल्ला करना। यह पानी जीवाणुरोधी होता है और दाढ़ के दर्द का उपचार करने के साथ सूजन और जलन को भी कम करता है।
- दाढ़ के दर्द को कम करने के लिए आप बर्फ से इसकी सिकाई भी कर सकते हैं। बर्फ की ठंडक से उस हिस्से की रक्त वाहिकाएं संकुचित हो जाती हैं और दर्द में राहत मिलती है। इसके लिए बर्फ के टुकड़ों को एक कपड़े में लपेटकर करीब 20 मिनट तक लगातार सेंके।
- दाढ़ के दर्द को सुन्न करने व संवेदनशील मसूड़ों को ठीक करने के लिए पेपरमिंट टी बैग भी काफी लाभकारी होता है।
- लौंग भी दाढ़ के दर्द में काफी फायदेमंद होती है। इसमें इयुजिनॉल नाम का एक प्राकृतिक एंटीसेप्टिक होने के साथ ही ऐसा तेल भी होता है, जो दर्द को सुन्न कर देता है। थोड़ी सी रुई लेकर उसमें लौंग का तेल डाल लें और प्रभावित दाढ़ में लगाएं या फिर लौंग को कुछ देर दाढ़ में ऐसे ही दबा कर रखें, निश्चित ही आराम मिलेगा।
यह भी पढ़े
- बड़े-बड़े रोगों को दूर करती है बड़ी इलायची, हैरत में डाल देंगे इसके फायदे
- काम करते हुए जल्दी हो जाती है थकान, तो करे अंगूर का सेवन, देखें और भी फायदे व नुकसान
आमतौर पर ये दाढ़ के दर्द के ये घरेलू इलाज(Daad Ke Dard Ka Ilaj) काम कर ही जाते हैं। लेकिन यदि किसी कारणवश इन सब नुस्खों से आपका दर्द ना ठीक हो रहा हो तो किस अच्छे डेंटिस्ट के पास जाने में ही भलाई है।
Disclaimer: हम अपने आर्टिकल के माध्यम से विशेषज्ञों द्वारा सुरक्षित और उचित जानकारी आप तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं, लेकिन फिर भी किसी भी प्रकार की होम रेमेडी, या फिटनेस को ट्राई करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें।