Shraddha Arya Bridal Look Pictures: शादियों का सीजन आते ही बॉलीवुड के साथ ही टीवी इंडस्ट्री भी शादियों की शहनाई गूंजने लगी है। इस साल कई बड़े सितारे एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधते नजर आ रहे हैं। कुंडली भाग्य सीरियल से घर घर में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या भी 16 नवंबर को शादी के बंधन में बंध गयी हैं। दुल्हन बनकर श्रद्धा बला की खूबसूरत नजर आ रही थीं। उनके लहंगे से लेकर मेकअप और ज्वेलरी तक, सब कुछ एकदम परफेक्ट था। अगर इस शादी सीजन में आप भी दुल्हन बनने वाली हैं तो श्रद्धा के ब्राइडल लुक से आप भी फैशन टिप्स ले सकती हैं।
फिर फैशन में है हेवी वर्क लहंगा(Shraddha Arya Bridal Look Pictures)
वैसे तो लाइट वेट ब्राइडल लहंगे में बहुत से ऑप्शन मिल रहे हैं। मगर इनके बीच हैवी वेट लहंगे ने भी एक बार फिर लड़कियों को लुभाना शुरू कर दिया है। श्रद्धा आर्या ने भी अपनी वेडिंग के लिए ऐसा ही लहंगा चुना था। इस ट्रेडिशनल ब्राइडल लहंगे का रंग लाल होने के साथ ही उस पर हैवी गोल्डन जरी वर्क किया गया था। इस लहंगे के साथ श्रद्धा ने मैचिंग चोली और नेट का रेड दुपट्टा सिर पर ले रखा था।
श्रद्धा के लहंगे को कर सकते हैं रिक्रिएट
आजकल लहंगे पर डबल दुपट्टा लेने का फैशन है। लेकिन श्रद्धा ने सिंगल दुपट्टे को ही कैरी किया था। फिर भी उनका लुक एकदम परफेक्ट नजर आ रहा था। क्योंकि दुपट्टे के एक हिस्से को उन्होंने आगे लिया हुआ था और एक हिस्से को पीछे रखा था। इस लहंगे को आप भी रीक्रिएट करवा सकती हैं। आप चाहें तो लाइट वेट लहंगे पर ही हैवी गोल्डन एंब्रॉयडरी करवा कर उसे हैवी लुक दे सकती हैं। इस तरह के लहंगे को कैरी करना भी आसान होता है।
हैवी लहंगे के साथ लाइट ज्वेलरी
ब्राइडल ज्वेलरी का चुनाव बहुत ही सावधानी के साथ करना चाहिए। अगर आपने हैवी लहंगा पहना है, तो ज्वेलरी लाइट वेट रखें। इससे आपका लुक कम्प्लीट लगेगा। श्रद्धा ने भी यही फॉर्मूला अपनाया था। उन्होंने लाइट वेट मोती और कुंदन वर्क वाला चोकर पहना था और साथ में डबल लेयर वाली एक लॉन्ग माला कैरी की थी। इसके साथ श्रद्धा ने हैवी डिजाइनर मांग टीका और लाइट वेट मैचिंग टॉप्स पहने थे। बाजार में आपको इस तरह का ज्वेलरी सेट आसानी से मिल जाएगा। आप चाहें तो लहंगे से मैचिंग स्टोन ज्वेलरी भी पहन सकती हैं।
मेकअप न हो ज्यादा भड़कीला
श्रद्धा ने अपनी शादी में बहुत ही लाइट मेकअप किया था। अगर आप भी हैवी लहंगा कैरी कर रही हैं, तो मेकअप को लाइट ही रखें। हैवी आई मेकअप आपके लुक्स को खराब कर देगा। डार्क लिपस्टिक की जगह रेड और पिंक के मीडियम कलर टोन को चुनना बेहतर रहेगा।
यह भी पड़े
- इन खूबसूरत जूड़ा लुक के साथ अपनी शादी के हर फंक्शन को बनाइये खास
- ट्रेडिशनल जड़ा के साथ इस शादी सीजन में अपनी खूबसूरती में करें इजाफा