R Madhavan shifts to Dubai with family: अभिनेता आर माधवन के बेटे वेदांत माधवन ने इस साल की शुरुआत में सुर्खियों में छाए हुए थे। बेंगलुरु में आयोजित जूनियर राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर उन्होंने सात पदक जीते थे। इस प्रतियोगिया में उन्होंने चार सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल जीता था। अब खबर है कि वेदांत 2026 ओलंपिक(Vedaant Olympics 2026) गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व करने की तैयारियों में जुट गए हैं।
दुबई शिफ्ट हुआ पूरा परिवार(R Madhavan shifts to Dubai with Family)
View this post on Instagram
वेदांत को ओलंपिक की तैयारी में मदद करने के लिए आर माधवन परिवार(Madhavan Family) सहित दुबई शिफ्ट हो गए हैं। इसके पीछे कारण बताते हुए उन्होंने कहा, भारत में ओलंपिक के साइज का पूल नहीं है। मुंबई के बड़े स्वीमिंग पूल कोरोना की वजह से बंद है। ऐसे में वो और उनकी पत्नी नहीं चाहते हैं कि वेदांत की तैयारी में कोई बाधा आए। दुबई में बड़े स्विमिंग पुल खुले हुए हैं और उनके रहने की जगह से नजदीक भी है। इसलिए उन्होंने वहां शिफ्ट होने का फैसला लिया है।
- पनामा पेपर लीक मामले में फिर ईडी के सामने पेश नहीं हुई ऐश्वर्या, नया समन होगा जारी
- कटरीना को मिला सलमान और रणबीर से शादी का तोहफा, करोड़ों में है कीमत
बेटे के फिल्मों में डेब्यू को लेकर कही ये बात
माधवन से पूछा गया कि क्या वो चाहते हैं कि उनका बेटा अभिनेता बने। इसके जवाब में अभिनेता ने कहा मैंने इसके बारे में कभी नहीं सोचा। मैं और मेरी पत्नी हमारा बेटा जो भी करना चाहता है उसमें सपोर्ट करेंगे।