Christmas Home Decor Ideas In Hindi: आजकल यूथ पार्टी करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं। ऐसे में क्रिसमस के त्योहार को लेकर भी अब लोगों में काफी क्रेज दिखने लगा है। इस दिन लोग दोस्तों के साथ हाउस पार्टी एन्जॉय करना पसंद करते हैं। इस साल भी अगर आप क्रिसमस के लिए हाउस पार्टी करने की सोच रही हैं तो कुछ खास तरीकों से अपने घर को डेकोरेट कर इस पार्टी में चार चांद लगा सकते हैं।
ग्लास लाइट
इन दिनों घर को डेकोरेट करने के लिए ग्लास लाइट का इस्तेमाल खूब हो रहा है। ग्लास लाइट में आपको कई वैरायटी मिल जाएंगे, लेकिन आप क्रिसमस के मौके के लिए लेना चाहती हैं तो व्हाइट या फिर रेड कलर के ग्लास लाइट बेस्ट ऑप्शन हैं। घर में जिस भी जगह पर आप पार्टी ऑर्गेनाइज करना चाहें वहां ऊपर हैंग करते हुए इन लाइट्स को लगा लें।
क्रिसमस ट्री से दें मैसेज
पार्टी में क्रिसमस ट्री को ऐसी जगह रखें जहां सब उसे आसानी से देख सकें। उसे रिबन और ऑर्नामेंट्स से डेकोरेट करने के साथ ही आप दोस्तों के लिए छोटे-छोटे मैसेज नोट भी क्रिसमस ट्री पर लगा सकते हैं। दरअसल पार्टी में आने वाले दोस्तों को मैसेज देने का ये बेस्ट और यूनिक तरीका होगा।
बलून से बनाएं सांता
क्रिसमस पार्टी के लिए आप व्हाइट और रेड कलर के बैलून से सांता क्लॉज़ बना सकती हैं। हालांकि, इन दिनों मार्केट में सांता क्लॉज़ के स्टैचू मिलते हैं, उसे भी चाहें तो घर के डेकोरेशन का एक हिस्सा बना सकती हैं। घर के मेन गेट या फिर हॉल के एंट्री गेट पर इन्हें लगा दें।
फेयरी लाइट्स
फेयरी लाइट्स आम दिनों में भी कमरे को डेकोरेट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसके साथ आर्टिफिशियल फ्लावर अटैच करते हुए आप घर के गैलरी या फिर बालकनी वाले हिस्से को डेकोरेट कर सकती हैं। पार्टी के दौरान घर का एक कोना ऐसा बनाएं, जो फोटो सेशन के लिए बेस्ट हो। इस जगह को आप फेयरी लाइट के अलावा कलरफुल लाइट्स से भी डेकोरेट कर सकते हैं।
डाइनिंग टेबल की साज सज्जा
हाउस पार्टी में खाने की व्यवस्था भी होती है, ऐसे में खाली टेबल को आप फ्लावर पॉट और कैंडल जैसी चीजों से सजा सकती हैं। रेड टेबल क्लॉथ के अलावा फैंसी कैंडल भी बेहतर ऑप्शन है। कोशिश करें कि पार्टी की थीम के अनुसार डाइनिंग टेबल को डेकोरेट करें।
यह भी पड़े
- गरीबों के हिमायती सांता क्लॉज, ऐसा था उनका इतिहास
- इस क्रिसमस बनाएं कुछ अलग, ट्राई करें ये क्रिसमस पुडिंग, देखें रेसिपी