Mahindra to invest Rs 3000 cr on Electric Vehicle: इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के फ्यूचर को देखते हुए ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा अब इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में अपना पोर्टफोलियो बढ़ाने पर काम कर रही है। बहुत जल्द कंपनी अपने नए इलेक्ट्रिक व्हीकल भी लांच कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो हुंडई, मारुति, टाटा जैसी कई ऑटोमोबाइल कंपनियों की मुश्किलें काफी बढ़ जयेंगी।
5000 करोड़ तक का कर सकती है निवेश
महिंद्रा ने अगले तीन सालों में इलेक्ट्रिक वाहनों के डेवलपमेंट के लिए एक बड़ी रकम निवेश करने की योजना बनाई है। कम्पनी से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक, कंपनी अगले तीन वर्षों में इलेक्ट्रिक वाहनों पर ₹3,000-₹5,000 करोड़ तक का निवेश कर सकती है। ईवी और आईसीई गाड़ियों पर इस पैसे का अनुपात 50:50 होगा। अगले वित्तीय वर्ष के पहले 6 महीने में कम्पनी अपनी पहली ईवी एसयूवी और एक्सयूवी 400 को लॉन्च करना है। महिंद्रा ने हाल ही में एक टीज़र वीडियो जारी किया था जिसमें उन्होंने तीन ईवी एसयूवी को अपने ‘बॉर्न इलेक्ट्रिक विजन’ के रूप में दिखाया था। ये गाड़ियां इस साल जुलाई में पेश की जयेंगी।
8 नए इलेक्ट्रिक व्हीकल होंगे लॉन्च
कुछ समय पहले महिंद्रा ने घोषणा की थी, कि वह 2027 तक 8 नए इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च कर सकती है। उनमें से चार ऐसे वाहन होंगे जो मौजूदा पेट्रोल और डीजल से चलने वाली महिंद्रा एसयूवी से ही तैयार होंगे। महिंद्रा अपनी इलेक्ट्रिक कारों को शुरू से ही नए ‘बॉर्न इलेक्ट्रिक’ प्लेटफॉर्म पर डिजाइन कर रहा है। कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की इस नई रेंज के लिए एक उप-ब्रांड भी बनाने की तैयारी कर रही है।
- राहत कोष के नाम पर बनी फर्जी UPI ID से बचें!
- अगर 31 मार्च तक नहीं करवाया PAN से Aadhaar को लिंक तो लगेगा 10,000 तक का जुर्माना
कई मॉडल्स के आएंगे इलेक्ट्रिक वर्जन
महिंद्रा अपनी स्कॉर्पियो सहित आईसीई सेगमेंट में कई पॉपुलर मॉडलों के इलेक्ट्रिक वर्जन लाने की तैयारी कर रही है। कंसल्टिंग फर्म आरबीएसए एडवाइजर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट अभी शुरुआती दौर में है। लेकिनअगले 10 साल में इसका मार्केट $150 बिलियन तक पहुंचने की उम्मीद है। वित्त वर्ष 21 में इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री भारत में कुल वाहन बिक्री का लगभग 1.3 फीसदी थी। जिसमें आगे आने वाले समय में तेज वृद्धि देखने को मिल सकती है।