Delhi School Covid Update: कोरोना एक बार फिर देश में पैर पसार रहा है और इसका असर देश के कुछ जगहों पर ज्यादा दिखाई दे रहा है। पिछले दो दिनों में दिल्ली के अंदर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि जल्द ही कोरोना की तीसरी लहर आने वाली है. ऐसे में सबसे पहले स्टूडेंट्स घबराते हैं कि कहीं उनका स्कूल एक बार फिर लंबे समय के लिए बंद ना हो जाए. पैरेंट्स को भी चिंता रहती है कि अभी आदेश तो आए नहीं है और मामले लगातार बढ़ रहे हैं तो क्या उन्हें अपने बच्चों को स्कूल भेजना चाहिए या नहीं। यहां हम आपको इससे जुड़ी जरूरी जानकारी देने जा रहे हैं।
दिल्ली में फिर से बंद होंगे स्कूल?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पता चला है कि पिछले कुछ दिनों के लिए दिल्ली के लगभग 50 स्कूलों में छात्रों के कोरोना होने की पुष्टि हुई है। सभी छात्र प्राइवेट स्कूल के हैं ऐसा बताया जा रहा है। खबर है कि 20 अप्रैल को होने वाली DDM की मीटिंग में स्कूलों के बच्चों के लिए फैसले लिए जाएंगे। इसे पहले 17 अप्रैल को शिक्षा निदेशालय ने दिल्ली के सभी स्कूलों से उनके सभी स्टाफ और स्टूडेंट्स के कोरोना से संबंधित डाटा मांगे गए हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक में सभी डाटा इकट्ठा कर लिए गए हैं और अब 20 अप्रैल की मीटिंग में ये सभी पेश किए जाएंगे।
यह भी पड़े
जानकारी के लिए बता दें कि शिक्षा निदेशालय की ओर से कोरोना के मामले रिपोर्ट करने के संबंध में परामर्श जारी किए गए थे। इसके साथ ही बच्चों के लिए भी दिशा-निर्देश जारी हुए हैं जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनना जैसी चीजों की प्राथमिकता दी गई है। अगर बात दिल्ली में कोरोना की स्थिति की करें तो 18 अप्रैल दिन सोमवार को वहां कोरोना के 501 नए मामले मिले हैं। इसकी पॉजिटिविटी रेट 7.72 है और लगातार ये संख्या बढ़ रही है जिससे प्रशासन चिंता में है।