Sidhu Moose Wala Famous Songs: सिद्धू मुसे वाला का जन्म 11 जून 1990 में हुआ था सिद्धू एक गायक गीतकार और अभिनेता थे जो पंजाबी संगीत और सिनेमा की जान थी सिद्धू ने अपना कैरियर की शुरुआत निंजा द्वारा गाए गीत लाइसेंस के गीत लिखने के साथ शुरू की थी। सिद्धू का मन बचपन से ही पढ़ाई से ज्यादा संगीत में लगता था स्कूल के दिनों में ही वह इंग्लिश रैप और हिप हॉप म्यूजिक के करीब आ गए थे
अमेरिकी रैपर टुपैक शकुर के गानों ने सिद्धू के ऊपर गहरा असर किया था सिद्धू टुपैक के गाने सुनते और उसको समझ कर गाने की कोशिश करते फिर धीरे-धीरे उन्होंने उन गानों को पंजाबी में कंपोज किया ।
सिद्धू का आखरी सॉन्ग- सिद्धू की मौत के पहले उनका आखिरी गाना द लास्ट राइड बहुत तेजी से वायरल हो रहा है सिद्धू का यह गाना उनकी किस्मत के बारे में व्यक्त करता है गाने में सिद्धू ने जिक्र किया है ऐ दा उठूंगा जवानी विच जनाजा मिठिए। मतलब जवानी में जनाजा उठना इस गाने को सुनकर सिद्धू के फैंस का रो रो कर बुरा हाल है। सिद्धू की मौत से उनके परिजन उनके फैंस उनके प्रशंसक सभी शोक में डूबे हुए हैं
सिद्धू मुसे वाला के गाए गए गाने- सिद्धू के गाने न्यू के फैंस दीवाने थे । सिद्धू ने 2016 में अपनी सिंगिंग कैरियर की शुरुआत की थी सिद्धू अपने गानों में अक्सर बंदूक के बारे में लिखते थे जिसकी वजह से वह अक्सर विवादों में रहते थे परंतु वह हर बार अपने प्रशंसकों का दिल जीत ही लेते थे सिद्धू का सिद्धू का पहला गाना G wagon, so high यह गाने बहुत ही पॉपुलर हुए थे 2018 में पहला म्यूजिक एल्बम PBX1 रिलीज की थी सिद्धू के यह गाने ही थे जो उनके सेंस के दिल में जगह बनाते थे।
सिद्धू मुसे वाला के कुछ फेमस गाने(Sidhu Moose Wala Famous Songs)
- सो हाई
- जस्ट लिसेन
- फेमस
- जट्टा दा मुकाबला
- बैड फैला
- जी वैगन
सिद्धू मुसे वाला अब इस दुनिया से चले गए पर उनकी यह गाने प्रशंसकों को उनकी याद दिलाते रहेंगे सिद्धू मुसे वाले के परिजन खास है उनकी मां चरण कौर को बहुत बड़ा सदमा लगा है सिद्धू की मां जल्दी ही सिद्धू की शादी करना चाहती थी सिद्धू की मौत से वह बिल्कुल टूट गई हैं 29 मई को पंजाब में काली गाड़ी से अज्ञात लोगों के द्वारा गोली मारकर सिद्धू की हत्या कर दी गई जिस की खबर सुनते ही सभी परिजन उनके फैंस सभी नेता अभिनेता लेटर पर ट्वीट करते हुए अपना दुख व्यक्त किया है।
- AP Dillion ने किया सिद्धू मूसेवाला को याद, जाने पोस्ट शेयर कर लिखा कौन सा कड़वा सच
- सोनू सूद ने जताया सिद्धू मूसेवाला की मौत पर दुख, लिखा एक इमोशनल पोस्ट
आपको यह आर्टिकल कैसा लगा इसे लाइक और शेयर करें और इस तरह लेटेस्ट न्यूज़ के लिए जुड़े रहे हमारे वेबसाइट रैपिडलीक्स से।