June Born Babies Names List In Hindi: बच्चों के पैदा होने से पहले पेरेंट्स उनके आने की बहुत सारी तैयारियां करने लगते हैं उनकी छोटी-छोटी सामान उसके डायपर पर उनके सॉफ्ट टॉय और कपड़ों की तैयारियों में लग जाते हैं परंतु उससे भी पहले सबसे अहम बात बच्चे का नाम है पेरेंट्स बच्चे के नाम रखने के लिए बहुत ही एक्साइटेड रहते हैं। नाम का प्रभाव बच्चे के स्वभाव पर पड़ता है और ना ही बच्चे की पहचान भी होती है यही वजह है कि पेरेंट्स बच्चे का नाम(Bacchon Ke Naye Naam Ki List) बहुत ही यूनिक रखना चाहते हैं कभी-कभी पंडित से कुंडली देखकर एक विशेष अक्षर से नाम रखते हैं अगर आपके घर में जून महीने में नन्हा मेहमान आने वाला है तो उसका नाम बहुत ही सोच समझ के रखे।आज हम इस आर्टिकल में 11 ऐसे नाम बताएंगे जो यूनिक के साथ साथ ट्रेंड भी हैं और उनका एक विशेष अर्थ भी होता है।
इन 11 नामों में से एक चुन सकते हैं।(June Born Babies Names List In Hindi)
- नक्श (Naksha Meaning in Hindi)
नक्श एक फ्रेंड इनाम है इसे आप टीवी पर भी सुना ही होगा नक्श का अर्थ होता है निशान या चित्र । जून में पैदा होने वाले बच्चे कला प्रेमी होते हैं नक्ष नाम जून में पैदा हुए बच्चे पर बिल्कुल सूट करता है यह नाम बच्चे में कला के प्रति रुचि भी बढ़ाता है।
- निवान (Nivan Meaning in Hindi)
निवान का मतलब पवित्र झील या तालाब है यह नाम पुकार में बहुत ही अच्छा लगता है अगर आपका बच्चा जून में पैदा हुआ है तो आप निवान नाम रख सकते हैं यह नाम बच्चे की सोच समझ को गहरी और शांत बनाता है।
- अन्म्य (Anamya Meaning in Hindi)
अनम्य नाम का अर्थ है ऐसा व्यक्ति जिसे झुकाना या दबाया न जा सके। यह नाम बहादुर और शक्तिशाली का प्रतीक है अगर आप अपने बच्चे को इस समाज में निडर और साहसी बनाना चाहते हैं यह नाम रख सकते हैं इस नाम का असर आपके बच्चे पर दिखाई ।
- कियांश (Kiyansh Meaning in Hindi)
यह नाम जितना सुनने में यूनिक और प्यारा है इसका अर्थ भी सभी गुणों से युक्त होता है इस नाम के बच्चे खेल कूद भाग दौड़ में बहुत तेज होते हैं अगर आप अपने बच्चे को हर कंपटीशन में आगे रखना चाहते हैं तो इस नाम का असर आपके बच्चे पर रहेगा और आपका बच्चा हर क्षेत्र में अव्वल रहेगा।
- सुवेश (Suvesh Meaning in Hindi)
अगर आप ‘स’ नाम रखना चाहते हैं तो सुवेश एक ट्रेंडी नाम हो सकता है यह बहुत ही प्यारा नाम है इसका अर्थ सुंदर वेशभूषा वाला व्यक्ति यह नाम बच्चे के आंतरिक और बाह्य सुंदरता को भी दर्शाता है।
- ध्वनिश (Dhwanish Meaning in Hindi)
ध्वनिश नाम से पता चलता है कि जिसकी मधुर आवाज हो, अगर आपको ‘ध’ से कोई नाम नहीं समझ आ रहा हो तो आप ध्वनिश नाम रख सकते हैं यह नाम बहुत ही यूनिक और ट्रेंडी है इस नाम का मतलब भी मधुर आवाज वाला होता है ।
- प्राणश (Pranansh Meaning in Hindi)
अगर आप’ प’ अक्षर से नाम ढूंढ रहे हैं तो आप अपने जिगर के टुकड़े का नाम प्राण अंश रख सकते हैं इस नाम का अर्थ है कि प्राण का अंश यानी आपका बच्चा आपके प्राणों का अंश है।
- दर्श (Darsh Meaning in Hindi)
पुराणों में कई जगह भगवान विष्णु को दर्श कहा गया है दर्श का अर्थ दृष्टि या दर्शन से होता है यदि आप ‘द’ शब्द से शुरू होने वाले नाम रखना चाहते हैं तो आप दर्श नाम रख सकते हैं यह नाम बहुत नया तो नहीं है परंतु इसका अर्थ सामाजिक दृष्टि से सही है बच्चे में किसी भी परिस्थिति को देखने और समझने की नई दृष्टि पैदा करती हैं।
- गतिक (Gatik Meaning in Hindi)
यदि आप ‘ग’ से अपने बच्चे का नाम रखना चाहते हैं तो गतिक एक अच्छा नाम हो सकता है यह नाम सुनने में नया और प्यारा है गतिक का अर्थ है गति ,तेज या चलायमान जिसमें हर समय ऊर्जा होती हो। बच्चे सदैव गतिमान तेज रहे उसके लिए यह नाम परफेक्ट हो सकता है।
- अनध्रर्य (Anarghya Meaning in Hindi)
अनध्रर्य नाम बहुत ही यूनिक और खूबसूरत है यदि आप ‘अ अक्षर से अपने लाडले का नाम रखना चाहते हैं तो यह नाम बिल्कुल अलग और यूनिक है इस नाम का अर्थ है थोड़ा अलग हटकर यदि आप चाहते हैं कि आपका बच्चा भी सभी से थोड़ा हटकर हो और अपनी एक नई पहचान बनाएं तो यह नाम बिल्कुल परफेक्ट है।
- हाथों की ये रेखा संतान का सुख मिलेगा या नहीं बताती है, आप भी देखें और पता लगाएं
- नारियल के ये उपाय शादी में आ रही सारी बाधाओं को दूर कर दिलाएंगे योग्य जीवनसाथी
ध्यान रखें बच्चों के नाम का असर उनके जीवन और स्वभाव पर पड़ता है इसलिए बच्चे का नाम बहुत ही सर्च (Bachchoan Ke Naye Naam Ki List)करके और विचार करके रखें जो अक्षर आपके बच्चे के ऊपर परफेक्ट हो उसी अक्षर से नाम रखने का प्रयास करें।