Fathers Day Quotes In Hindi: बच्चों के लिए जहां मां उनकी दुनिया होती है, वही पिता पूरा आसमान बच्चे अपने पिता को किसी सुपरमैन से कम नहीं समझते उन्हें लगता है कि अभी मेरे पापा आएंगे और बस सारी परेशानी छूमंतर हो जाएगी। बच्चे अपने पिता को बचपन से ही देखते हैं कि वह घर की सभी जिम्मेदारियों को निभाते हैं फिर वह चाहे घर की हो या बाहर की। घर का हर शख्स अपनी जरूरतों के लिए पिता से ही बोलता है और वही सारी जरूरतों को पूरी करते हैं ।
हालांकि की पिता की छवि एक कठोर और सख्त दिल वाले व्यक्ति की लगती है, ठीक उसी प्रकार जैसे नारियल बाहर से शख्त और अंदर से बहुत ही मुलायम और मीठा होता है। मां की ममता तो हम अंदर बाहर दोनों तरफ से देखते हैं परंतु पिता अपने को कठोर बना कर रखते हैं क्योंकि उन्हें सामाजिक जिम्मेदारियों को भी निभाना होता है, परंतु अगर आप अपने सुपरमैन को अपना प्यार जताना चाहते हैं तो हर साल 20 जून को फादर्स डे मनाया जाता है इस स्पेशल डे पर आप अपने प्यार और स्नेह भरा पैगाम लिख कर अपने फादर को अपना प्रेम जता सकते हैं।
प्रेम भरा संदेश
पिता का ओहदा सभी बच्चों के लिए बहुत ही अलग और अहम होता है ।पिता अपने बच्चे को हमेशा सही रास्ता दिखाता है पिता जीवन भर अपने जरूरतों का त्याग करके अपने बच्चों की इच्छा पूर्ति करता है पिता के निस्वार्थ भाव का मोल लगाना मुश्किल है, तो क्यों ना इस बार फादर्स डे पर हम अपने पिता के लिए कुछ प्रेम भरा संदेश भेजें।
आपको इस लेख के माध्यम से कुछ प्रेम भरा संदेश बताएंगे जिन्हें आप अपने पिता को भेज कर अपना भाव व्यक्त कर सकते हैं।
- निकाल के जिस्म से जो अपनी जान देता है बड़ा ही मजबूत है वह पिता जो कन्यादान देता है।
- धरती सा धीरज और आसमान सी ऊंचाई है, जिंदगी को तरस की खुदा ने यह तस्वीर बनाई है, हर दुख वह वो बच्चों का खुद सह लेता है, उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते हैं।
- पिता हार कर बाजी हमेशा मुस्कुराया , शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया।
- पिता नीम के पेड़ जैसा होता है, उसके पत्ते भले ही कड़वी हूं पर वो छाया ठंडी देता है।
- अगर मैं कभी रास्ता भटक जाऊं, तो मुझे फिर से राह दिखाना आपकी जरूरत मुझे हर कदम पर होगी।
- इस दुनिया में सबसे बड़ा योद्धा पिता होता है।
- जिस मजबूत नींव पर टिके हैं पैर मेरे ,वह कुछ और नहीं पिता के मजबूत कंधे हैं।
- पिता जीवन है ,संम्बल है, शक्ति है पिता सृष्टि में निर्माण की अभिव्यक्ति है।
- पिता की दौलत नहीं पिता का साया ही काफी है।
- जो मांगू दे दिया कर ए जिंदगी कभी तो मेरे पापा जैसी बन कर दिखा।
- इस साल, इन 10 कोट्स के साथ दे माँ को प्यार भरे बधाई संदेश
- मदर्स डे को स्पेशल बनाएं अपनी मां को इन बेहतरीन जगहों पर ले जाकर।
फादर्स डे पर आप भी अपने पिता को भेजे प्यार भरा संदेश, और इस तरह की आर्टिकल्स के लिए जुड़े रहे हमारे वेबसाइट रैपिडलीक्स