Haunted Places In Hyderabad In Hindi: हैदराबाद अपनी पर्यटन स्थल के लिए जाना जाता है ,परंतु क्या आप हैदराबाद की कुछ ऐसी जगहों के बारे में जानते हैं, जहां लोगों के जाने में रूह कांप उठते हैं हैदराबाद अपनी अनूठी विरासत ,स्मारकों ,भोजन और संस्कृति के लिए जाना जाता है। वास्तुकला इतिहास और कला प्रेमियों के आकर्षण का केंद्र रहा है ।हैदराबाद में बहुत ही खूबसूरत प्राचीन मंदिरे हैं, जो इसके ऐतिहासिक पहलू को भी दर्शाता है। हैदराबाद अपनी व्यंजन के लिए भी जाना चाहता है, हैदराबादी बिरयानी तो देश विदेश में भी प्रसिद्ध है ,हैदराबाद में चारमीनार ,फलकनुमा, महल और हुसैन सागर झील आदि ऐसे कई स्थान हैं जो पर्यटन के लिए जाने जाते हैं।
विभिन्न दृष्टिकोण और कहानियों के लिए है प्रसिद्ध(Haunted Places In Hyderabad In Hindi)
हैदराबाद शहर अपनी लोक संस्कृति के लिए जाना जाता है। बिरयानी खाने वालों के लिए हैदराबादी बिरयानी खाना एक सपने के पूरे होने जैसा होता है, परंतु आपको बता दें कि जहां हैदराबाद पर्यटन की जगहों के लिए फेमस है वहीं कुछ ऐसी जगह भी हैं जो बेहद डरावनी है जहां से जुड़ी बहुत सी कहानियां फेमस है ।इन डरावनी जगहों पर जाने से लोग डरते हैं आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जहां से दिलचस्प कहानी जुड़ी हुई है।
कुंदन बाग(Kundanbagh Colony)
कुंदन बाग एक ऐसी जगह है, जहां एक नहीं कई दिलचस्प कहानियों के लिए जाना जाता है। कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां लाइट नहीं रहने पर भी बल्ब जलते हैं, कुछ लोगों ने बताया कि कुंदन बाग कॉलोनी में चोर घुस आया और एक ही परिवार के सभी लोगों की हत्या कर दी वहीं एक अन्य कहानी में बताया गया कि एक मां और बेटी घर के बाहर अक्सर खून से भरी बोतलों से खेलते रहते हैं।
बंजारा हिल्स(Banjara Hills)
जंगलों से घिरा बंजारा हिल्स भी अपनी डरावनी कहानियों के लिए जाना जाता है यहां कोई भी अकेले जाने से डरता है। बंजारा हिल्स पर एक कब्रिस्तान भी है, जो रूहों का गढ़ है। कब्रिस्तान से अजीबोगरीब आवाज आती है और साथ ही साथ रात के समय जलते बुझते बल्ब को देखकर लोग भयभीत होते हैं। सूरज के ढलते के बाद कोई भी यहां नहीं जाना चाहता है।
गोलकुंडा फोर्ट(Golconda Fort)
हैदराबाद में कई सारी फोर्ट हैं ।जो बेहद डरावने हैं परंतु सबसे चर्चित गोलकुंडा फोर्ट डरावनी गतिविधियों के लिए जाना जाता है। 400 साल पुराना इस फोटो को लेकर एक नहीं बल्कि कई कहानियां हैं, लोगों का मानना है कि इस फोटो में मौजूद पेड़ों में भी कई आत्माओं का वास है शाम होते ही यहां हंसने और चिल्लाने की आवाज आती है ।लोगों का कहना है कि यहां एक बार 6 दोस्त घूमने आए थे परंतु डर से वह भाग खड़े हुए।
डेढ़ लाख घर(Dedh Lakh Ghar)
यह घर 40 साल से विरान पड़ा है इस बंगले से जुड़ी कई दिलचस्प और डरावनी कहानियां जुड़ी है एक बार एक परिवार इस घर में रहने आया परंतु उस घर की महिला की अचानक मृत्यु हो गई कुछ समय बाद एक परिवार फिर रहने आया परंतु उसकी पत्नी ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद कोई भी उस घर की तरफ नहीं जाना चाहता।
- नवाबों के शहर लखनऊ में ऐतिहासिक प्राचीन मंदिर।
- करनाल की 10 फेमस जगह पर जहां जाकर आप अपने हॉलीडे को यादगार बना सकते हैं
आपको यह जानकारी कैसी लगी इस तरह के लेख के लिए जुड़े रहे हमारे वेबसाइट पर रैपिडलीक्स से..