Floating Huts In uttarakhand In Hindi: भारत की खूबसूरत पर्यटक स्थल लोगों को बहुत लुभाते हैं ,उन्हीं में से एक उत्तराखंड है जिसे लोग देवभूमि के नाम से भी जानते हैं, उत्तराखंड अपनी खूबसूरती, शांत वातावरण और मनमोहक दृश्य के लिए जाना जाता है। पृथ्वी का स्वर्ग कहे जाने वाला उत्तराखंड झील झरनों, हिमालय मनोहर वादियों, से भरा हुआ है। इस शहर की खूबसूरती और संस्कृति सैलानियों को पूरे देश से यहां आने के लिए विवश करती है।
उत्तराखंड उन लोगों के लिए अपना सपना पूरा करने जैसा है जो मालदीव जाने का सपना देखते हैं क्योंकि हर कोई अधिक पैसा लगने की वजह से मालदीव तो नहीं जा सकता, परंतु वह कम पैसे में भारत के मालदीव की सैर करके अपनी इच्छा पूरी कर सकता है।आइए जानते वह कौन सी जगह है जहां आप जाकर मालदीव जैसा फील कर सकते हैं।
मिनी मालदीव(Maldives In Uttarakhand In Hindi)
टिहरी बांध पर बसा फ्लोटिंग हॉट्स अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। फ्लोटिंग हाउस का निर्माण गंगा और भागीरथी नदी के ऊपर किया गया है ।इसके आसपास ऊंचे ऊंचे पहाड़ इसकी खूबसूरती को चार चांद लगाते हैं, इस जगह को फ्लोटिंग हॉट्स, एंड इको रूम्स भी कहा जाता है। इस तैरते हुए हाउस में रहकर आप यहां के आसपास के वातावरण का लुफ्त उठा सकते हैं।
फन एक्टिविटी का उठाया लुफ्त
गंगा और भागीरथी पर स्थित फ्लोटिंग हाउस में रहने के साथ ही साथ आप उस नदी में बहुत सारे फन एक्टिविटी भी कर सकते हैं ।स्पेशल वोटिंग ,बनाना राइट्स ,और पैरासेलिंग का भरपूर लाभ उठा सकते हैं।इसके अलावा आप यहां तैराकी और अन्य कई वॉटर फन प्ले कर सकते हैं ।गर्मियों के दिनों में यहां सबसे अधिक सैलानी घूमने के लिए आते हैं।
फोटोग्राफी के शौकीन
इस खूबसूरत जगह को आप अपने कैमरे में कैद कर सकते हैं। फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए यह किसी जन्नत से कम नहीं, पानी के बीच घरों का निर्माण बहुत ही आकर्षक लगता है ,ऐसे में अगर आप फोटो खिंचवाने के शौकीन हैं तो अपने पार्टनर या दोस्तों के साथ फोटोशूट करा सकते हैं यह फोटो आपकी एक खूबसूरत मेमोरी बन सकती हैं।
ऑनलाइन रूम बुकिंग
अगर आप उत्तराखंड के फ्लोटिंग हट्स में रुकने का प्लान कर रहे हैं, तो इसकी रूम बुकिंग आप ऑनलाइन कर सकते हैं ।या तो आप होटल के वेबसाइट पर जाकर भी रूम बुकिंग कर सकते हैं ,यहां एक रात रुकने का लगभग 7 से ₹8 हजार खर्च होते हैं, हालांकि ऑफलाइन भी रूम बुक किया जा सकता है जो थोड़ा सस्ता पड़ेगा।
- थाम के उंगली चलना सिखाया, राह में गिरकर संभलना सिखाया, नाम दिया पहचान दिया, हम जो उड़े तो उड़ान दिया।
- नवाबों के शहर लखनऊ में ऐतिहासिक प्राचीन मंदिर।
हवाई यात्रा से करें सफर
यहां आप हवाई यात्रा से ही पहुंच सकते हैं ,यहां का देहरादून हवाई अड्डा पास में ही है ,इसके अलावा आप देहरादून मसूरी या फिर धनोल्टी -चंबा से भी यहां जा सकते हैं!
आपके जानकारी कैसी लगी इस तरह की लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहे हमारे वेबसाइट रैपिडलीक्स से