Suryakumar Yadav’s Shameful Record In Hindi: वनडे क्रिकेट, क्रिकेट के खेल का सबसे कठिन प्रारूप माना जाता है, इस खेल में खिलाड़ियों के पास धैर्य, आक्रामकता और समय के साथ खेल को बदलने की काबिलियत का होना बहुत जरुरी होता है। बल्लेबाज़ों की बात करें तो सलामी बल्लेबाज़ों को पिच के अनुसार अपने गेम प्लान को लागु करना होता है तो वहीं मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ों को जरूरत के अनुसार गेम को चलाना होता है। मिडिल आर्डर बल्लेबाज़ों के ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है, जब सलामी बल्लेबाज़ों के द्वारा अच्छी शुरुआत दी जाये तो उसी रन रेट से आगे बढ़ना पड़ता है तो दूसरी ओर अगर किसी दिन टीम की शुरुआत बेहद ख़राब हो तो पारी को सम्हालने की जिम्मेदारी भी मिडिल आर्डर बल्लेबाज़ों के कंधे में आ जाती है।
वनडे क्रिकेट में बहुत ही कम खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है, इसके पीछे की मुख्य वजह यह है कि वनडे क्रिकेट में खिलाड़ियों के ऊपर बहुत अधिक दवाब होता है। अत्यधिक दवाब की वजह से बहुत से खिलाड़ी इस फॉर्मेट में कोई न कोई अनचाहा रिकॉर्ड बना ही देते हैं। आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसे ही भारतीय खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने हाल ही में समाप्त हुई वनडे सीरीज के अंदर एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
सूर्य कुमार यादव के नाम दर्ज है वनडे क्रिकेट में शर्मनाक रिकॉर्ड(Suryakumar Yadav’s Shameful Record In Hindi)
विस्फोटक भारतीय बल्लेबाज़ सूर्य कुमार यादव का टी 20 रिकॉर्ड किसी करिश्में से कम नहीं है। छोटे से टी20 करियर के अंदर ही सूर्या ने कुछ ऐसी उपलब्धियां हासिल कर ली हैं, जिनको हासिल करना बाकी खिलाडियों के लिए एक ख्वाब है। बहुमुखी प्रतिभा के धनि होने के बावजूद भी सूर्य कुमार टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में अपनी प्रतिभा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध समाप्त हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी और वनडे श्रृंखला में सूर्या का बल्ला पूरी तरह से ख़ामोश साबित हुआ। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सूर्य कुमार ने महज 8 रनों का योगदान दिया तो वहीं वनडे श्रृंखला के तीनों मैचों में पहली ही गेंद पर आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वनडे श्रृंखला के पहले दो मैचों में सूर्य कुमार यादव तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क की आउटस्विंगर में एलबीडब्ल्यू हो गए तो वहीं आखिरी मैच में एश्टन एगर की ऑफ़ स्पिन को पढ़ने के चक्कर में क्लीन बोल्ड हो गए।
- वनडे विश्वकप के लिए बीसीसीआई ने की मैदानों की घोषणा, जानिए अपने नजदीकी मैदानों के बारे में।
- इन दिग्गज बल्लेबाजों के नाम दर्ज है सर्वाधिक आईपीएल शतक, टॉप पर यूनिवर्स बॉस
लगातार तीन गोल्डन डक का शिकार होने के बाद सूर्या ने , पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एंड्रू सायमंड्स, दिग्गज पाकिस्तानी बल्लेबाज़ शोएब मालिक, पूर्व श्रीलंकाई कप्तान महेला जयवर्धने और पाकिस्तानी बल्लेबाज़ सलमान बट की बराबरी कर ली है।