Masala Cucumber Lemonade Recipe In Hindi: गर्मियों के सीजन में हमेशा उन्ही चीज़ों का सेवन करना चाहिए जिनसे हमारा शरीर पर्याप्त मात्रा में हाइड्रेटेड रहे। इन दिनों बाज़ारों में ठीक उसी प्रकार की सब्जियां और फल उपलब्ध होते हैं जिनसे शरीर में पानी की पर्याप्त मात्रा उपस्थित रहे। गर्मियों के मौसम में खीरा, तरबूज, खरबूजा, लौकी और तुरई जैसी सब्जियों और फलों का सेवन करना हमारे शरीर के लिए लाभदायक साबित होता है ।इसके अलावा समर सीजन में खुद को हाइड्रेटेड रखने के लिए नींबू पानी और शिकंजी का भी खूब इस्तेमाल होता है, ये ड्रिंक्स न सिर्फ आपको तरो ताज़ा रखती हैं अपितु आपको गर्मी से राहत देती हैं।
नींबू पानी और शिकंजी के अलावा भी लोग कुकुंबर लेमोनेड, छाछ को भी गर्मियों के सीजन में पीना पसंद करते हैं। देश के मशहूर शेफ कुणाल कपूर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मसालेदार कुकुंबर लेमोनेड बनाने की आसान रेसिपी साझा की है। आज के इस लेख में हम आपको उसी रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं।
शेफ़ कुणाल कपूर ने शेयर की मसालेदार कुकुंबर लेमोनेड की रेसिपी(Masala Cucumber Lemonade Recipe In Hindi)
देश के जाने माने शेफ कुणाल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल में मसालेदार कुकुंबर लेमोनेड की रेसिपी शेयर की है। चूँकि इस ड्रिंक को बनाने में खीरे का इस्तेमाल किया जाता है इसीलिए कुणाल ने इसका नाम कुकुंबर लेमोनेड रखा है।
- बहुत ही आसान है मेलन मलाई कुल्फी की रेसिपी। इस गर्मी घर में जरूर बनायें।
- नाश्ते में करें कुछ नया ट्राई आसानी से बनायें कुरकुरे सूजी कटलेट।
यहां पर देखें वीडियो(Masala Cucumber Lemonade Recipe Video)