Bodybuilder Premraj Arora Death: देश के जाने माने बॉडी बिल्डर और पूर्व मिस्टर इंडिया प्रेम राज अरोड़ा का निधन 42 वर्ष की आयु में हो गया है। रूटीन वर्कआउट के बाद आए हार्ट अटैक से उनकी मृत्यु हो गयी है। ऐसा बताया जा रहा है कि वर्कआउट के बाद जब प्रेम राज अरोड़ा वाशरूम गए थे और जब काफी समय के बाद भी वाशरूमका दरवाजा नहीं खुला तो घरवालों ने दरवाजे को तोड़ दिया। जब घरवाले वाशरूम में पहुंचे तब तक प्रेम राज अरोड़ा की मृत्यु हो चुकी थी। प्रेम राज अरोड़ा ने साल 2014 में मिस्टर इंडिया क्क ख़िताब अपने नाम किया था। उनके परिवार में उनके अलावा पत्नी और और दो बेटियां हैं।
हमेशा रहते थे नशे से दूर:-
परिजनों से बताया कि प्रेम राज नशे से बहुत दूर थे और वो हमेशा समाज में नशे के प्रति जागरूकता फैलाते थे। प्रेम राज अपनी डाइट और जिम के प्रति बहुत ही अधिक कॉन्शियस थे और उन्होंने खुद का एक ट्रेनिंग सेंटर भी खोल रखा था। उनके भाई ने मीडिया से बातचीत के दौरान यह बताया कि वो अपना वर्कआउट पूरा करके वाशरूम में फ्रेश होने गए और जब हमने अंदर जाकर देखा तो वो मूर्छित अवस्था में पड़े थे। आनन फानन में उनको हॉस्पिटल ले जाया गया और जहाँ पर डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
- नहीं रहे अनुपमा फेम अभिनेता नितीश पांडे, कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई मृत्यु
- सड़क दुर्घटना में अभिनेत्री वैभवी उपाध्याय की मौत, मंगेतर के साथ घूमने गईं थी एक्ट्रेस