Shikhar Dhawan likely to lead Team India in Asian Games 2023: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सितंबर अक्टूबर के महीने में होने वाले एशियाई खेलों में अपनी पुरुष और महिला टीम को भेजने का फैसला किया है। इस मल्टी स्पोर्ट्स टूर्नामेंट के दौरान वनडे विश्वकप होने की वजह से बीसीसीआई हांगझू के लिए पुरुषों की बी टीम और महिलाओं की ए टीम को भेजने का निर्णय ले सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो पुरुषों की टीम के कप्तानी की जिम्मेदारी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे अनुभवी बल्लेबाज़ शिखर धवन को दी जा सकती है। एशियाई खेलों में आखिरी बार क्रिकेट के मुकाबले नौ साल पहले 2014 में खेले गए थे और उस प्रतियोगिता में भारतीय टीम ने भाग नहीं लिया था।
भारत की कप्तानी कर चुके हैं शिखर धवन(Shikhar Dhawan likely to lead Team India in Asian Games 2023)
शिखर धवन ने इससे पहले भी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है। उन्हें पहली बार 2021 में श्रीलंका दौरे के लिए वनडे और टी 20 की कप्तानी दी गयी थी। इसके अलावा जुलाई 2022 में भी उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गयी वनडे सीरीज के लिए बतौर कप्तान चुना गया था। शिखर धवन आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स के कप्तान हैं।
- अनूठे अंदाज में हुआ अंतरिक्ष पर विश्वकप ट्रॉफी का अनावरण, 18 देशों का भ्रमण करेगी ट्रॉफी
- वेस्टइंडीज दौरे के लिए हुआ भारतीय टीम का ऐलान, रहाणे को मिली जिम्मेदारी तो वहीं पुजारा को किया गया नजरअंदाज