Office Makeup Tips In Hindi: वर्किंग वुमेन के ऊपर ज्यादा जिम्मेदारियाँ होती हैं क्योंकि उन्हें दफ्तर के साथ-साथ घर पर भी बराबर ध्यान देना होता है और ऐसे में वो खुद का ध्यान रखने से पीछे छूट जाती हैं। महिलाओं को ब्रेकफ़ास्ट बनाने के साथ तैयार होना पड़ता है और समय की कमीं की वजह से महिलाएं अपने बालों तक को संवार नहीं पाती है ऐसे में चेहरे के ऊपर ध्यान देना तो दूर की बात है।
अगर आप भी एक वर्किंग वुमेन हैं और आपके ऊपर घर के साथ दफ्तर की भी जिम्मेदारियाँ हैं तो आपको परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है, आज के इस लेख में हम आपको मेकअप करने की ऐसी तरकीब बताएंगे कि,आप 5 मिनट में तैयार हो जाएंगी।
ऐसे होंगे 5 मिनट में ऑफिस के लिए तैयार(Office Makeup Tips In Hindi)
- सबसे पहले अपने चेहरे पर सनस्क्रीन को फाउंडेशन के साथ मिलाकर लगा लें, ये आपकी स्किन को जलने से बचाएगा। कोशिश करें कि, आपका फाउंडेशन जेल या क्रीम वाला हो।
- हमेशा बेहतरीन क्वालिटी की आई लाइनर का इस्तेमाल करें और आप इसके साथ काजल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
- लिपस्टिक लगाने से चेहरे पर एक अलग ही निखार आता है और कोशिश करें कि, लिपस्टिक लाइट या फिर वाइन कलर की हो। डार्क लिपस्टिक का इस्तेमाल करने से बचें।
- चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने और मेकअप को सेटअप करने के लिए ब्लश का इस्तेमाल करें। अगर बात करें बालों की तो बाल आप स्ट्रेट कर सकती हैं इससे आपका लुक बेहतर हो जाएगा।
- अब सिर्फ 500 रुपयों में तैयार करिए, पार्लर वाला मेकअप किट
- इन असरदार घरेलू तरीकों को अपनाकर करें चेहरे की झाइयों को दूर
Facebook Comments