Benefits of Papaya Milk for Skin In Hindi: त्वचा के लिए पपीता फायदेमंद होता है और इसमें पोटेशियम की अच्छी मात्रा मौजूद होती है जो त्वचा को हाइड्रेट करने में सहायक होती है। साथ ही इससे त्वचा का निखार भी बढ़ता है। पपीता उन चुनिंदा चीजों में शामिल है जिसका हर एक भाग शरीर के लिए महत्वपूर्ण है। पपीते के फल से लेकर इसके बीज और दूध तक का इस्तेमाल कई प्रकार के गंभीर रोगो को दूर करने के लिए किया जाता है। आज के इस लेख में हम आपको पपीते के कुछ ऐसे ही प्रयोगों के बारे में बताएगे जो स्किन के लिए रामबाण हैं।
आखिरकार क्या है कच्चे पपीता का दूध?
कच्चे पपीता से निकलने वाले दूधिया अर्क को आमतौर पर लेक्टस के नाम से जाना जाता है और इसमें एक प्रोटियोलेटिक एंजाइम नाम का तत्व पाया जाता है। इस प्रोटियोलेटिक एंजाइम को पपेन के नाम से भी जाना जाता है। पपीते के दूध में मौजूद इस एंजाइम का इस्तेमाल औषधीय कामों में बहुतायत में किया जाता है और इसके इस्तेमाल से सूजन, त्वचा रोग और पाचन संबंधित विकारों को दूर किया जाता है।
कच्चे पपीते से निकलने वाले इस लैक्टस को पपीते में चीरा लगातार एल्यूमीनियम के ट्रे में एकत्रित किया जाता है और फिर इसका इस्तेमाल औषधीय कार्यों में किया जाता है। पपीते के इस अर्क में विटामिन, पोटेशियम, कैल्शियम, आयरन और फाइबर जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं।
स्किन को स्वस्थ्य रखता है पपीते का दूध – (Benefits of Papaya Milk for Skin In Hindi)
- दाद को जड़ से समाप्त करने के लिए कच्चे पपीते के दूध को दाद पर लगाएं और कुछ दिनों के बाद दाद से मुक्ति मिल सकती है।
- शरीर के जिस भाग में खुजली हो रही है वहाँ पर पपीते के दूध को लगाने से खुजली से राहत मिलती है।
- पपीते के दूध का इस्तेमाल फेस पैक की तरह करने पर काले धब्बों और झाइयों से राहत मिल सकती है।
- पपीते के दूध के इस्तेमाल से त्वचा में नमीं बरकरार रहती है और इससे स्किन फ्रेश नजर आती है।
- पपीते के दूध में एंटीबैक्टीरियल तत्व मौजूद होते हैं और इससे त्वचा में किसी भी प्रकार के रोग का खतरा भी कम होता है।
- उम्र को रखना है मुट्ठी में…तो लगाएं आडू का ये फेसपैक (Peach Benefits for Skin)
- चॉकलेट – स्किन केयर के लिए एक बेहतरीन उपाय (Benefits of Chocolate for Skin)
इस लेख को सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी चीज का सेवन या उपयोग करने से पहले अपने चिकित्सक की सलाह अवश्य लें।