Cancer And Capricorn Compatibility In Hindi: एस्ट्रोलॉजी एक ऐसा माध्यम होता है जिसकी मदद से हम अपने पार्टनर्स की तलाश आसानी के साथ कर लेते हैं। एस्ट्रोलॉजी में मौजूद 12 राशियों के माध्यम से हम अपने समान गुण और सभी तरह से अनुकूल साथी को खोज सकते हैं। इतना ही नहीं इसके माध्यम से हम अपने पार्टनर के निगेटिव पॉइंट्स को भी पॉइंट आउट कर सकते हैं और उन्हें दूर करने की कोशिश कर सकते हैं। ऐसा करने से पार्टनर के साथ हमारे संबंधों में सुधार होने की गुंजाइश रहती है। आज के इस लेख में हम आपको मकर और कर्क राशि के जातकों के बीच रिश्तों की अनुकूलता को विस्तार से बताएंगे।
कर्क और मकर राशि के बीच जोड़ी(Kark Or Makar Rashi Ki Jodi)
- मकर राशि के जातक आमतौर पर प्रैक्टिकल और रेस्पॉन्सिबल होते हैं और उन्हें अपने सभी काम परफेक्ट ही होना पसंद आते हैं। जबकि कर्क राशि के जातक शुरू से ही थोड़े मासूम होते हैं और दूसरों के साथ इनका बिहेवियर बहुत ही फ्रेंड्ली होता है।
- मकर और कर्क राशि के जातकों की जोड़ी परफेक्ट तो नहीं लेकिन अनुकूल होती है। खासतौर पर इन दोनों जातकों के प्रेमियों के बीच अच्छा तालमेल देखा जाता है। ये दोनों अपने पार्टनर्स को खुश करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।
- इन दोनों जातकों के विचार भरे ही अलग हो लेकिन दोनों साथ मिलकर किसी भी काम को बेहतरीन तरीके से कर सकते हैं।
- इन दोनों जातकों के पार्टनर बेहद ही इमोशनल होते हैं जिससे इनके रिश्ते में मजबूती आती है।
कर्क और मकर राशि के जोड़ियों के फायदे(Kark Or Makar Rashi Ki Jodi Ke Fayde)
- आमतौर ये दोनों ही राशि अपोजिट नेचर वाली हैं और इनके बारे में एक ख़ास बात यह है कि ये रिश्तों में तालमेल बिठाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं।
- इन दोनों जातकों की जोड़ी अपने पार्टनर को खुश करने के लिए कुछ भी कर सकती है।
- रिलेशन को लेकर कर्क राशि का नजरिया और मकर राशि का प्रयास रिश्तों को मजबूती देने का प्रयास करता है।
- कर्क राशि के जातकों में केयरिंग नेचर होता है और वहीं मकर राशि के जातक विवादों से बचने का प्रयास करते हैं। जिसकी वजह से इनके संबंध हमेशा मजबूत ही रहते हैं।
कर्क और मकर राशि के जोड़ियों के नुक़सान(Kark Or Makar Rashi Ki Jodi Ke Nuksaan)
- किसी भी रिश्ते में समय हमेशा एक सामान नहीं होता है और उन्हें उतार चढ़ाव से गुजरना पड़ता है। कभी दोनों शानदार लाइफ स्टाइल को एन्जॉय करते हैं तो कभी उन्हें लगातार मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
- मकर राशि और कर्क राशि इन दोनों के जातक शुरू से ही बेहद ही जिद्दी और ईर्ष्यालु और शक्की होते हैं। जिसकी वजह से इनके बीच टेंशन बढ़ सकता है।
- इन दोनों राशियों के जातकों की जोड़ी रिलेशन को लीड करना चाहती है जिसकी वजह से कई बार संबंधों में मतभेद होने की आशंका बनी रहती है।
- कर्क राशि के जातक का चंचल स्वभाव कई बार मकर राशि के जातक के लिए मुश्किलें पैदा कर देता है।
कर्क और मकर राशि के जातकों के बीच विवाह(Cancer And Capricorn Compatibility In Hindi)
- किसी भी इंसान के जीवन का सबसे बड़ा फैसला होता है अपने जीवनसाथी का चुनाव करना और अगर उसी में कोई चूक हो जाए तो जिंदगी भर पछतावे के अलावा हाथ में कुछ नहीं आएगा। इसीलिए, सभी प्रकार की उचित जाँच परख के बाद ही इस फैसले को लेना चाहिए।
- इन दोनों जातकों की मैरिड लाइफ सुखपूर्वक बीत सकती है।
- इन दोनों जातकों के बीच किसी भी प्रकार के बड़े विवाद की संभावना बहुत ही कम होती है, लेकिन इनके बीच छोटी मोटी मीठी नोंक झोंक चलती रहती है जिससे रिश्ते में नजदीकियां ही बढ़ती हैं।
- मकर और कर्क राशि के बीच जीवन में बड़े डिसीजन लेने के दौरान तालमेल बहुत ही अच्छा होता है। दोनों के बीच में अच्छी अंडरस्टैंडिग होती है और दोनों एक दूसरे का सम्मान भी खूब करते हैं।
- वैलेंटाइन डे को लेकर क्या सोचता है आपका पार्टनर, राशि में छिपा है जवाब
- रिलेशनशिप से दूर ही रहना चाहते हैं ये 4 राशि वाले लोग, सिंगल रहना करते हैं पसंद
तो यह थी मकर और कर्क राशि के जातकों के बीच रिश्ते(Cancer And Capricorn Compatibility In Hindi) की जानकारी।
Facebook Comments