हर किसी की लाइफ में अच्छा और बुरा दोनों समय आता हैं। लाइफ में आने वाले इस सुख और दुःख के पीछे आपकी राशि से जुड़े गृह नक्षत्रों का हाथ होता हैं। ये गृह नक्षत्र यह तय करते हैं कि आने वाले समय में आपके साथ क्या क्या होने वाला हैं। इस बार नवरात्रि के समाप्त होते ही कुछ राशियों का बुरा वक़्त शुरू होने के योग बन रहे हैं। (These zodiacs will face bad time after navratri) जानकारी के लिए बता दे कि इस बार नवरात्रि 18 अक्टूबर को समाप्त हो रही हैं। ऐसे में 19 अक्टूबर से लाकर 21 दिसंबर तक कुछ विशेष राशि की लाइफ में कई दुःख और परेशानी आ सकती हैं। हालाँकि घबराने की जरूरत नहीं हैं कुछ उपायों को कर के आप आने वाले बुरे समय को टाल देंगे….
इन 3 राशियों का शुरू हो रहा है बुरा वक़्त !!!




इस राशि के जातक अपनी जुबान पर थोड़ा कंट्रोल रखे। दरअसल नवरात्रि के बाद आपका अपने किसी करीबी से बहुत बड़ा मनमुटाव या झगड़ा हो सकता हैं। इस झगड़े की वजह से आपकी लाइफ पूरी तरह उथल पुथल हो जाएगी। इतना ही नहीं ये झगड़ा आपकी सेहत पर भी नकारात्मक असर डाल सकता हैं। ऐसे में इस चीज से बचने के लिए अपने गुस्से पर काबू रखे और सभी के साथ प्रेमपूर्वक बोले। इसके अलावा हर गुरुवार विष्णु जी को दो अगरबत्ती लगाने से आपके रिश्तों में मिठास बनी रहेगी।

