(Secrets to Looking Younger)फैशन और स्टाइल उम्र के साथ बदलता है। बढ़ती उम्र के साथ महिलाये अपना फैशन बदलने लगती हैं और एजेड दिखने लगती हैं। लेकिन कुछ महिलाएं दूसरी महिलाओं की तुलना में बेहतर दिखती हैं जवां दिखने के लिए कुछ खास टिप्स जिन्हे अपनाकर आप बढ़ती उम्र को छुपा सकती हैं ।
खूबसूरत और जवां दिखने के प्राकृतिक उपचार (Secrets to Looking Younger)
बालों का कलर
सॉल्ट-पेपर लुक कई महिलाएं अपने बालों पर लगाती हैं और वो काफी अच्छा भी लगता है, पर यह हर किसी पर अच्छा लगे यह जरूरी नहीं। जब बाल सफेद होने लगते हैं तो उन लगाने वाले रंग पर जरूर रखें। इसके लिए हेयर कलर का इस्तमाल भी कर सकती हैं। कभी भी डार्क कलर का इस्तमाल न करें, क्योंकि डार्क कलर बालों को अननैचरल लुक देता है। बालों को कलर करने के साथ हेयर शाइनर का इस्तमाल जरूर करें, ताकि आपके बाल युवाओं की तरह चमकते हुए दिखाई दें।
जींस या लेगिंग के साथ हिप प्रश्न फिट दिखे
उम्र बढ़ने के साथ स्किन, शरीर के सभी पार्ट्सलूज हो जाते हैं, हिप्स भी उनमे से एक है। अपने को फर्म लुक के लिए जींस या ट्राउजर ऐसा लें जो आपको हिप्स के साथ फिट हों कई ऐसी जींस बाजार मैं मिलती हैं जो हिप्स साइज़ के हिसाब से बनाई जाती हैं। ऐसी जीन्स का इस्तमाल कर के आप अपने को परफेक्ट लुक दे सकती हैं।
ब्रा का साइज़ सही हो
सही साइज और शेप की ब्रा आप के लिए जरूरी है। सही साइज की ब्रा पहनने से आप खुद को फिट महसूस करेंगी, परफेक्ट ब्रा से आप स्लिम लुक के साथ फिट लुक में देखे देंगी ।
ब्राइट लिपस्टिक लगाएं
लिपस्टिक लगाने से आप का चेहरा आकर्षक लगने लगता है लिपस्टिक से चेहरे की खूबसूरती निखारने में मदद मिलती है, बढ़ती उम्र के साथ लिप्स भी पतले दिखते लगते हैं, इसीलिए ब्राइट कलर की लिपस्टिक लगाएं जिससे लिप्स को फुल, शाइनी और चेहरे को यंग लुक मिलेगा।
पाउडर मेकअप भूल जाएं
बढ़ती उम्र में स्किन का बदलना लाज़मी है, जवां उम्र में स्किन ऑइली होने के साथ टाइट भी होती है और बढ़ती उम्र में स्किन ड्राइ और लूज़ हो जाती है। और पाउडर मेकअप लूज़ स्किन मैं लाइन्स बना देता है, इस लिए आप को डूई (dewy) मेकअप चुनना चाहिए, जिससे आपके चेहरे को एक शाइनी लुक मिलेगा और आप अपनी उम्र से कम और यंग दिखेंगी।