साल खत्म होने के साथ ही ऑटो सेक्टर ग्राहकों को लुभाने की कोशिश में लग गया है। कंपनियां अलग-अलग कार मॉडल्स पर डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। मारुति सुजुकी से लेकर टाटा, महिंद्रा और हुंडई तक, अपनी गाड़ियों को छूट पर बेच रही हैं। ऐसा इनवेंटरी खाली करने के लिए किया जाता है। जनवरी में गाड़ियों के दाम भी बढ़ने जा रहे हैं। ऐसे में अगर आप नई एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह सही मौका है। यहां हम आपको 4 ऐसी एसयूवी के बारे में बता रहे हैं, जिनपर 1.30 लाख रुपये(Bumber Discount Offer On Buying SUVs) तक की छूट मिल रही है।
रेनो डस्टर(Renault Duster)
रेनो डस्टर एसयूवी पर सबसे ज्यादा 1.30 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। इसमें 50 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 50 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 30 हजार रुपये तक का कार्पोरेट बेनिफिट शामिल है। इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल और 1.3 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। पहला इंजन 106hp और दूसरा इंजन 156hp पावर जेनरेट करता है।
निसान किक्स(Nissan Kicks)
निसान किक्स(Nissan Kicks) एसयूवी खरीदने पर आपको 1 लाख रुपये तक की छूट मिलेगी। इसमें 15 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 70 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 10 हजार रुपये तक कार्पोरेट बेनिफिट शामिल है। इसके अलावा 5000 रुपये की अतिरिक्त छूट ऑनलाइन बुकिंग पर मिल रही है। इसमें भी रेनो डस्टर की तरह 1.5 लीटर का पेट्रोल और 1.3 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है।
महिंद्रा एक्सयूवी 300(Mahindra XUV300)
महिंद्रा एक्सयूवी 300 खरीदकर आप अभी 69 हजार रुपये तक बचा सकते हैं। इसमें आपको 30 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 25 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 4 हजार रुपये तक का कार्पोरेट बेनिफिट मिलेगा। इसके अलावा आपको गाड़ी के साथ 10,000 रुपये तक की एक्सेसरीज भी मिलेगी।
महिंद्रा केयूवी 100(Mahindra KUV100)
छूट की इस लिस्ट में एक और कार महिंद्रा की ही है, जिस पर 61 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 38,055 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट बेनिफिट शामिल है। इसमें आपको 1.2 लीटर का 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 83bhp की पावर जेनरेट करता है।
यह भी पड़े