हर किसी की ख्वाइश होती है कि उसके पास एक आलीशान घर हो और उसमे एक लम्बी सी महंगी कार घर की शोभा में चार चाँद लगाए। आज के समय में कार जीवन की एक मुख्य ज़रूरत बन गयी है। कार सिर्फ एक मोटर व्हीकल ही नहीं बल्कि घर का एक सदस्य बन जाती है। और इस सदस्य को घर लाने के लिए दिवाली से अच्छा समय कौन सा हो सकता है? अगर आप भी इस दिवाली नई कार खरीदने का सोच रहे हैं लेकिन कार चुनने को लेकर दुविधा में हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं।
यहाँ हम 5 ऐसी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो निश्चित रूप से आपकी उमीदों पर खरा उतरेंगी
1. मारुती सुजुकी स्विफ्ट
शुरूआती कीमत: 4 .99 लाख
भारत की सबसे मशहूर कार स्विफ्ट एक नए अवतार में मार्किट में उपलब्ध है। मारुती का कई सालों का भरोसा इस गाड़ी को ख़ास बनता है। नयी लूक बहुत ही आकर्षक है और यह एक वैल्यू फॉर मनी कार है। पेट्रोल विकल्प में गाड़ी आपको 22 KMPL की माइलेज देती है और डीजल में आप 28 KMPL की उम्दा माइलेज पाते हैं।
2. टाटा टिआगो
शुरूआती कीमत: 3.35 लाख
टिआगो टाटा की अब तक की सबसे बेहतरीन कारों में से एक है। टिआगो ने हैचबैक्स की सेगमेंट में गहरी छाप छोड़ी है और बेहतरीन इंटीरियर्स और मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग जैसे फीचर्स से लैस टाटा टिआगो एक दिलचस्प कार है। टिआगो पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्पों में उपलब्ध है।
3. मारुती बलेनो
शुरूआती कीमत: 5.55 लाख
अगर विश्वास की बात करें तो भारत में मारुती एक ऐसा नाम है जिसके सबसे अधिक भरोसेमंद उपभोक्ता हैं। हालांकि बलेनो को मार्किट में आये एक साल से अधिक का समय हो गया है लेकिन अभी तक भी इसकी डिमांड में कमी नहीं आयी है। पिछले साल सबसे ज़्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक बलेनो एक आकर्षक गाड़ी है।1197 cc इंजन से लैस बलेनो एक नए युग की कार है जिसमे अधिक स्पेस और सुरक्षा फीचर्स हैं।
4. टाटा नेक्सॉन
शुरूआती कीमत: 6. 38 लाख
अगर आप काम कीमत में एक MUV की तलाश में हैं तो टाटा नेक्सॉन आपके लिए उपयुक्त कार है। एक फंकी लूक और 1.2 L का टर्बो इंजन इस गाड़ी को लोगों की फेवेरेट बनाती है। अधिक बूट स्पेस और हरमन ऑडियो सिस्टम इस गाड़ी के पॉजिटिव पॉइंट्स हैं।
5. ह्युंडई इलीट i20
शुरूआती कीमत: 5.43 लाख
अगर पिछले कुछ सालों में किसी कम्पनी ने मारुती को टक्कर दी है तो वो केवल ह्युंडई है। i 20 एक क्लासिक लूक वाली हाई एन्ड कार है जिसमे पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट उपलब्ध हैं। फ्रंट फोग लैम्प्स और एयरबैग्स जैसे फीचर्स इसे ख़ास बनाते हैं।