Hyundai Grand i10, Xcent get more features हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी ग्रैंड i10 हैचबैक और एक्सेंट सबकॉम्पैक्ट सेडान को बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच ज्यादा फीचर्स के साथ चुपचाप अपडेट कर दिया है। अतिरिक्त फीचर्स मिड-लेवल हुंडई ग्रैंड i10 और टॉप-स्पेसिफिकेशन्स हुंडई एक्सेंट में दिए गए हैं। ग्रैंड i10 और एक्सेंट का मुकाबला मारुति सुजुकी स्विफ्ट और कॉम्पैक्ट सेगमेंट में डिजायर और होंडा अमेज से है।
नये फीचर्स के साथ किया अपडेट (Hyundai Grand i10, Xcent Get More Features)
अतिरिक्त फीचर्स की सूची में एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ बदलाव किए गए हैं और दोनों मॉडलों को अपने संबंधित सेगमेंट में अधिक आकर्षक विकल्प बनाए गए हैं। मिड-स्पेसिफिकेशन हुंडई ग्रैंड i10 मैग्ना वेरिएंट अब 7.0-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ iBlue एप्प से लैस है। वहीं, टॉप वेरिएंट ग्रैंड i10 स्पोर्ट्ज ट्रिम में LED डेटाइम रनिंग लाइट्स, एक रियर स्पॉयलर और रियर AC वेंट्स दिए गए हैं। इसके अलावा वेरिएंट में इन्फोटेनमेंट सिस्टम स्टैंडर्ड दिए गए हैं।
हुंडई एक्सेंट SX के टॉप-रेंज मॉडल में बूट माउंटेड स्पॉयलर, 7.0 इंच टचस्क्रीन सिस्टम के साथ हुंडई iBlue एप औप सेगमेंट में पहला वायरलेस चार्जिंग प्वाइंट दिया गया है। इससे पहले यह पहली बार इस साल हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में पेश किया गया था।