PMV Electric EaS-E EV Launched In India: पर्सनल मोबिलिटी व्हीकल नामक मुंबई की एक स्टार्टअप कंपनी ने एक छोटा इलेक्ट्रिक कार लॉन्च किया है। आपको बता दे की पर्सनल मोबिलिटी व्हीकल कंपनी द्वारा निर्मित ये इलेक्ट्रिक माइक्रो कार भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है। लॉन्च करने वाली कंपनी की माने तो ये कार एक बार चार्ज होने पर 200 किलोमीटर तक चल सकती है। वैसे तो इस कार में भी सभी कारों की तरह चार दरवाज़े है लेकिन सीटों की संख्या इस कार में मात्र दो ही रखी गई है। इस कार का मूल्य मात्र 4.79 लाख रुपए ही तय किया गया है। कंपनी का कहना है की ये मूल्य केवल पहले 10000 ग्राहकों के लिए है। उसके बाद इस कार को खरीदने वाले ग्राहकों को इससे ज़्यादा मूल्य चुकाना होगा।
इस कार को बनाने वाली कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग्स पहले से ही चालू कर दिया था। ग्राहकों को प्री-बुकिंग्स कराने के लिए केवल दो हज़ार रुपये की राशि देनी होगी। ग्राहक कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपनी कार बुक करा सकते है। कंपनी का कहना है कि पूरे भारत से अब तक उसे कुल 6000 कारों का ऑर्डर मिल चुका है।
इस कार को निर्मित करने वाली कंपनी के अनुसार इस कार में दो लोग बैठ सकते है। ये कार रोज़ाना उपयोग करने वालों के लिए काफी उपयुक्त है।
कैसी है ये माइक्रो इलेक्ट्रिक कार(PMV Electric EaS-E EV Launched In India)
इस कार को शहर में रहने वाले लोगों के लिए बनाया गया है। कार की कुल लंबाई 2,915 एमएम है। चौड़ाई 1,157 एमएम है और उंचाई 1,600 एमएम के करीब है। कार का वेट केवल 550 किलोग्राम है। कम वज़न होने की वजह से ये कार चालक को अच्छी ड्राइविंग रेंज देती है। इस कार को दिखने में अच्छा बनाने के लिए इसमें सर्कूलर हेडलैंप और एलईडी लाइट बार भी इंस्टाल किया गया है। फीचर्स के रूप में इस कार में डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एयर कंडीशनिंग, रिमोट कीलेस एंट्री और रिमोट पार्क असिस्ट, क्रूज़ कंट्रोल, एयरबैग के साथ-साथ सीट बेल्ट भी देखने को मिलता है। कार में विभिन्न राइडिंग मोड्स का भी विकल्प दिया गया है। यही नही फीट-फ्री ड्राइविंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ऑनबोर्ड नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल और कनेक्टेड स्मार्टफोन पर कॉल कंट्रोल जैसे शानदार फीचर्स इस कार को और भी अच्छा और आकर्षक बनाते है।
ड्राइविंग रेंज, बैटरी और चार्जिंग
इस कार को बनाने वाली कंपनी के अनुसार ये कार एकबार चार्ज करने के बाद 200 किलोमीटर तक चल सकती है। वैसे कंपनी ने इसे तीन अलग-अलग रेंज में रखा है, जिसमें 120 किमी, 160 किमी और 200 किमी शामिल है। इसका मतलब ये है कि ये कार आपको कम से कम 120 किलोमीटर का रेंज तो निश्चित रूप से देगी। इस कार के बैटरी को 15 एम्पीयर के साधारण सॉकेट से भी जोड़कर चार्ज कर सकते है। इस कार की बैटरी को पूरा चार्ज होने में सिर्फ चार घंटे का समय लगेगा। कार का इलेक्ट्रिक मोटर तेरह हॉर्सपॉवर का है और ये 50 Nm तक का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकने में सक्षम है। कंपनी की माने तो ये इलेक्ट्रिक कार सिर्फ पाँच सेकेंड में ही 0 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इस कार में आपको 4G कनेक्टिविटी भी मिलेगा। इस फीचर से आप फोन को इस कार से जोड़ सकेंगे और कई फीचर्स को कंट्रोल कर सकेंगे। कार को बनाने वाली कंपनी का कहना है कि, कंपनी अपने पार्टनर के साथ महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट शुरू करने जा रही हैं। ग्राहकों को 2023 के जून से कार डिलीवर होने शुरू हो जाएगा।
- विंटर्स में कार स्टार्ट ना होने की समस्या से हैं परेशान, अपनाएं ये तरीके (Car Care Tips for Winter)
- मारुति सुजुकी की नेक्स्ट जनरेशन की ब्रेजा 2022 की बुकिंग स्टार्ट 11000 टोकन अमाउंट।