Royal Enfield Classic 350 Price In India: अगर आपको भी रॉयल एनफील्ड कंपनी के Cruiser Bikes अच्छे लगते हैं तो इस लेख में जान लीजिए इस कंपनी के बेडे़ में शामिल Bullet से लेकर Meteor तक की सभी ज़रूरी बातें। आपको बता दे की रॉयल एनफील्ड के सभी 350cc क्रूजर बाइक्स की माइलेज 37 और 41 kmpl के बीच है। Cruiser Bikesआज के यंग जेनेरेशन के लोगों के बीच काफी फेमस हैं। इस सेगमेंट में 350cc से लेकर 650cc तक की क्रूजर बाइक्स उपलब्ध हैं।
Royal Enfield Bullet 350
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 इस कंपनी की निर्मित सबसे सस्ती बाइकों में से एक है जो काफी लंबे समय से बाज़ार में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई हुई है। रॉयल एनफील्ड ने इस बाइक को दो वेरिएंट के साथ बाज़ार में लॉन्च किया है। एक Bullet 350 X Kick Start और दूसरा Bullet 350 X Electric Start
Royal Enfield Bullet 350 की कीमत
रॉयल एनफील्ड के बुलेट 350 बाइक की बाज़ार में कीमत 1.55 लाख रुपये है और टॉप मॉडल के लिए आपको 1.63 लाख रुपये तक देने पड़ जाएंगे।
Royal Enfield Bullet 350 की इंजन और माइलेज
इस बाइक में रॉयल एनफील्ड ने 346 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया है। कंपनी के मुताबिक ये इंजन 19.36 पीएस की पावर और 28 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ ही 5 स्पीड गियरबॉक्स भी मिलता है। इस बाइक की माइलेज 37 किलोमीटर प्रति लीटर है और इसे इसके लिए ARAI से प्रमाणिकता भी मिली है।
Royal Enfield Classic 350
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बाइक केवल अपने सेगमेंट में ही नहीं बल्कि अपनी कंपनी की भी एक प्रसिद्ध बाइकों में शुमार है। इसके 6 अलग अलग वेरिएंट बाज़ार में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
Royal Enfield Classic 350 की कीमत
इस बाइक की कीमत 1.90 लाख रुपये से शुरू होती हैं और टॉप मॉडल तक पहुँचते पहुँचते इसका मूल्य 2.21 लाख रुपये तक हो जाता हैं।
Royal Enfield Classic 350 की इंजन और माइलेज
इस बाइक में में 349.34 सीसी का सिंगल सिलेंडर वाला इंजन लगाया गया है जो 20.21 पीएस की पावर और 27 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड का एक गियरबॉक्स भी लगाया गया है। ये बाइक 41.55 किलोमीटर प्रति लीटर है की माइलेज देती हैं जिसे ARAI ने खुद प्रमाणित किया है।
Royal Enfield Hunter 350
इस बाइक को कंपनी ने अभी कुछ दिनों पहले ही बाज़ार में उतारा है। ये रेट्रो डिजाइन की क्रूजर बाइक है। बाज़ार में फ़िल्हाल इस बाइक के तीन वेरिएंट उपलब्ध हैं। पहला Hunter 350 Retro, दूसरा Hunter 350 Metro, और तीसरा Hunter 350 Metro Rebel
Royal Enfield Hunter 350 की कीमत
इस बाइक के कीमत की शुरुआत 1.50 लाख रुपये से होती हैं और फीचर्स के अनुसार 1.69 लाख रुपये तक जाती हैं।
Royal Enfield Hunter 350 की इंजन और माइलेज
इस बाइक के भीतर 349.34 सीसी का इंजन लगा हुआ है। ये इंजन 20.4 पीएस की पावर और 37 एनएम का पीक टॉर्क उत्सर्जित करता है। ARAI के जाँच के अनुसार ये बाइक 36.2 किलोमीटर प्रति लीटर है की माइलेज देती हैं।
Royal Enfield Meteor 350
ये एक काफी ज़्यादा स्टाइलिश क्रूजर बाइक है। इसे अभी कुछ दिनों पहले ही मार्केट में लौंच किया गया है। अब तक इस बाइक के 6 वेरिएंट बाज़ार में आ चुके हैं।
Royal Enfield Meteor 350 की कीमत
रॉयल एनफील्ड मीटियोर 350 का मूल्य एक्स 2.01 लाख रुपये से आरंभ होता हैं और यदि आप इसके टॉप वेरिएंट को खरीदना चाह रहे हैं तो इसके लिए आपको 2.19 लाख रुपये तक देने होंगे।
Royal Enfield Meteor 350 की माइलेज और इंजन
इस बाइक के अंदर कंपनी ने 349 सीसी का इंजन लगाया हुआ है जो की 20.4 पीएस की पावर और 27 एनएम का पीक टॉर्क उत्सर्जित करने की क्षमता रखता है। इस इंजन के साथ इस बाइक में 5 स्पीड ट्रांसमिशन भी देखने को मिलता है। ARAI की प्रमाणिकता के मुताबिक ये बाइक 41.88 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है।
- विंटर्स में कार स्टार्ट ना होने की समस्या से हैं परेशान, अपनाएं ये तरीके (Car Care Tips for Winter)
- मात्र 4.79 लाख रुपये की कीमत में भारत के बाज़ार में लॉन्च हुई इलेक्ट्रिक कार