Sabse Sasti Scooty: बदलते हुए समय को देखते हुए वर्तमान स्थिति में हर कोई इंसान साइकिल और बाइक्स की तुलना में स्कूटी को ज्यादा तवज्जो देने लगा है। स्कूटी की सबसे बढ़िया ख़ासियत तो यही है कि इसकी कीमत कम होती है और परफॉर्मेंस भी बहुत बढ़िया होता है। पॉकेट फ्रेंडली बजट में होने के साथ साथ इसको संभालने में भी बहुत आसानी रहती है। अब ऐसी स्थिति में हमारे मन में यह सवाल पैदा होता है कि आखिरकार हम किस स्कूटी को खरीदें जिससे हमारे बजट में भी ज्यादा प्रभाव न पड़े और हमें फायदा भी हो।
देश की सबसे सस्ती स्कूटी(Sabse Sasti Scooty)
हमारे देश में गियरलेस स्कूटर पसंद करने वालों के लिए ही स्कूटी बनाई गयी है। मौजूदा समय में बड़ी से बड़ी दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी भी स्कूटी बनाने लगी हैं और उसे अपने बड़े प्रोजेट्स की तरह ही प्रमोट करती हैं। स्कूटी ख़रीदने का सबसे बड़ा फायदा तो यही होता है कि इसकी कीमत भी बाइक्स की तुलना में बहुत अधिक कम रहती है और इसका माइलेज भी अधिक रहता है। अगर हम मौजूदा समय में बाजार की स्थिति को जानने की कोशिश करें तो हमें पता चलता है कि स्कूटी के आ जाने से मार्केट में कम्प्टीशन बहुत अधिक बढ़ गया है। आज के समय में वाहन चालक नए स्टाइलिश लुक के साथ बेहतर माइलेज देने वाले स्कूटर्स को पसंद कर रहे हैं। इस समय भारतीय बाजार में हीरो, हौंडा, महिंद्रा, टीवीएस, यामाहा जैसी प्रतिष्ठित कंपनियां अपना सिक्का जमाए हुई हैं।
आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही स्कूटी के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका दाम कम और माइलेज बढ़िया है।
1. टीवीएस स्कूटी पेप प्लस- TVS Pep Plus
60,334 रुपये की शुरूआती कीमत के साथ टीवीएस स्कूटी पेप प्लस भारतीय बाजार में सबसे सस्ता स्कूटर है। इस स्कूटर को 87.8 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन के साथ पेश किया गया है जो कि 5.4 पीएस की मैक्सिमम पावर और 6.5 एनएम की पीक तर्क को जेनरेट करता है। स्कूटर के अंदर आपको डे टाइम रनिंग और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट की भी सुविधा मिलती है। इस स्कूटर का वजन बेहद कम होता है जिसकी वजह से इसे संभालना आसान होता है।
कीमत – 60,334 रुपये
इंजन – 87. 8 सीसी
माइलेज – 68 किलोमीटर/ लीटर
2. हीरो मोटोकॉर्प प्लेजर- Hero Motocorp Pleasure
हीरो प्लेजर+ देश का सबसे किफायती 110 सीसी का स्कूटर है। यह स्कूटर 110.9 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड पावरफुल इंजन के साथ पेश किया गया है जो कि 8 पीएस की पावर और 8.70 एनएम का पावरफुल टॉर्क जेनरेट करता है। हीरो प्लेजर+ सेगमेंट में पहला एलईडी प्रोजेक्टर हैंडलैम्प, सीट बैकरेस्ट, साइड स्टैंड इंडिकेटर, एलईडी बूट लैंप, मोबाइल चार्जर, डिजिटल-एनालॉग स्पीडोमीटर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की भी सुविधा है।
कीमत – 68,964 रूपये
इंजन – 110.9 सीसी
माइलेज – 50 किलोमीटर/ लीटर
3. टीवीएस स्कूटी ज़ेस्ट 110- TVS Scooty Zest 110
टीवीएस स्कूटी ज़ेस्ट 110 को 109.7 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड पावरफुल इंजन के साथ पेश किया गया है जो कि 7.8 पीएस की पावर और 8 एनएम का पावरफुल टॉर्क जेनरेट करता है। इस स्कूटर में एलईडी डीआरएल, एलईडी टेल लाइट, ड्युअल टोन सीट, फ्रंट ग्लव्स बॉक्स, पार्किंग ब्रेक जैसी सुविधाएँ मिलती हैं। टीवीएस स्कूटी ज़ेस्ट 110 को ब्लू, मैट ब्लैक, पर्पल, मैट रेड, मैट ब्लू जैसे रिच कलर एडिशन के साथ उतारा गया है।
कीमत – 71,636 रुपये
इंजन – 109.7 सीसी
माइलेज – 48 किलोमीटर/ लीटर
4. होंडा डीओ- Honda Dio
डीओ भारत में होंडा का सबसे किफायती स्कूटर है, जिसकी एक्स शो रूम में शुरूआती कीमत 66,030 रूपये है। इस स्कूटर में 109.51 सीसी का फैन कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। जो कि 7.7 पीएस की पावर और 9 एनएम का पावरफुल टॉर्क जेनरेट करता है। फीचर की बात करें तो डीओ में एलईडी हैंडलैम्प, साइलेंट स्टार्ट फीचर, डिजिटल इंस्टूमेंट क्लस्टर, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ़, गोल्डन स्टील व्हील्स और एक 3 स्टेप इको इंडिकेटर मिलता है।
कीमत – 66,030 रूपये
इंजन – 109.51 सीसी
माइलेज – 50 किलोमीटर/ लीटर
5. हीरो मेस्ट्रो एज 110- Hero Maestro Edge 110
हीरो मेस्ट्रो एज 110 में 110.9 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। जो कि 8 पीएस की पावर और 8.75 एनएम का पावरफुल टॉर्क जेनरेट करता है। इस स्कूटर में आपको डायमंड कट अलॉय व्हील्स, एलईडी टेल लैम्प, डिजिटल-एनालॉग इंस्टूमेंट क्लस्टर, साइड स्टैंड इंडिकेटर, फ्रंट डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स मिलेंगे। इस स्कूटर को सात अलग अलग वेरियंट के साथ रिलीज किया गया है।
कीमत – 68,117 रूपये
इंजन – 110.9 सीसी
माइलेज – 45 किलोमीटर / लीटर
- टाटा ने लॉन्च किया नेक्सॉन का इलेक्ट्रॉनिक वेरिएंट, जानिए इस इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स के बारे में।
- 19 अप्रैल को MG भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है नई इलेक्ट्रिक कार, आइये जानते हैं इस कार के फीचर के बारे में।