Tata Punch Micro SUV launched India: टाटा मोटर्स ने मंगलवार को भारत में अपनी नई माइक्रो SUV टाटा पंच लांच कर दी है। टाटा ने अपनी इस नई को 4 वैरिएंट्स में उतारा है। टाटा मोटर्स ने ऑटोमोबाइल सेक्टर में माइक्रो SUV टाटा पंच के 4 वैरिएंट्स प्योर, ऐडवेंचर, अकंपलिश्ड और क्रिएटिव से गर्मी बढ़ा दी है। माना जा रहा है की मारुति सुज़ुकी इग्निस, स्विफ्ट, मारुति सुज़ुकी वैगनआर 1.2 और ह्यून्दे ग्रैंड आई 10 निऑस को टाटा की यह नई माइक्रो SUV जबरदस्त टक्कर देगी। क्योंकि यह अन्य SUV करों के मुकाबले कम कीमत में भी है।
टाटा पंच की कीमत और वैरिएंट्स(Tata Punch Micro SUV launched India)
टाटा पंच माइक्रो SUV को भारत में बेहद ही कम दामों में लांच किया गया है। जिसकी शुरूआती कीमत 5.49 लाख रुपये रखी गयी है, जो की इसकी PURE TRIM LEVEL वैरिएंट्स की कीमत है। जबकि इसके Adventure ट्रिम लेवल की कीमत 6.39 लाख रुपये है। इस Tata Punch SUV की तीसरे वैरिएंट्स Accomplished ट्रिम लेवल की कीमत 7.29 लाख रुपये और Creative ट्रिम लेवल की कीमत 8.49 लाख रुपये निर्धारित की गयी है।
आपको बता दें टाटा पंच माइक्रो SUV को इन XE, XM, XT, XZ वेरिंट्स में उतारा गया है। इस SUV कार की सुरक्षा की बात करें तो इसे Global NCAP कार क्रैश सेफ्टी टेस्ट में 5 रेटिंग दी गयी है।
जबरदस्त लुक और फीचर्स की भरमार
टाटा ने अपनी इस Punch Micro Suv अल्फा-आर्क प्लैटफॉर्म पर बनाया है। इसका आगे का हिस्सा बेहद ही शानदार दिखाई देता है, असल में यह बेबी Suv की तरह दिखती है। भले ही यह छोटी Suv है लेकिन इसमें आपको रियर और फ्रंट में सारे लेटेस्ट डिज़ाइन देखने को मिल जायेंगे, इसमें 16 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्ज भी मिल जायेगा।
- लाजवाब होगा वॉक्सवैगन टाइगुन कॉन्पैक्ट SUV, मिलेंगे ये बेहतरीन फीचर्स
- जानिये गाड़ियों में लगने वाली अलग रंग की नंबर प्लेटों के बारे में, हर रंग का होता है अपना महत्व
आपको जानकारी के लिए के बता दें Tata Punch की बुकिंग 4 अक्टूबर से शुरू हो रही है और लोग इसे 21000 रुपये के टोकन अमाउंट देकर बुक करा सकते है। कयास लगाए जा रहे है की दिवाली से इसकी डिलीवरी शुरू हो गयी है। जबकि टाटा पंच को 7 कलर्स में पेश किया जा रहा है।