Volkswagen Taigun SUV Specifications: वॉक्सवैगन इंडिया की ओर से टाइगुन कॉन्पैक्ट SUV को जारी किए जाने का इंतजार लोगों को काफी समय से रहा है। इसके फीचर्स के बारे में यहां हम आपको हर तरह की जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं।
सबसे जुदा डिजाइन(Volkswagen Taigun SUV Design)
बात करें इसकी डिजाइन को तो इसके पिछले हिस्से को देखकर आप आराम से इसे पहचान लेंगे। इसके पिछले हिस्से में सिंगल बार एलईडी ब्रेक लैम्प होने की वजह से न केवल इसे सबसे अलग लुक मिलता है, बल्कि बाकी कारों से भी यह बहुत ही बेहतरीन नजर आता है। डब्बे जैसी इसकी आकृति इसे कमाल का लुक देती है। इसकी स्किड प्लेट के साथ प्लास्टिक क्लैडिंग भी बड़ी ही लाजवाब है। इसके चक्के लंबे होंगे, जिसके बारे में अधिक जानकारी का इंतजार है।
सितंबर-अक्टूबर तक लांचिंग(Volkswagen Taigun SUV Launch Date)
इस कार का 95 फीसदी हिस्सा भारत में ही बनने वाला है। अब जब फोक्सवैगन ने टाइगुन कॉम्पैक्ट SUV(Volkswagen Taigun) को त्योहारों के सीज़न से पहले लॉन्च किये जाने की बात कह दी है तो इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि सितंबर के अंत से अक्टूबर के आरंभ तक भारत में यह कार लॉन्च हो सकती है।
कमाल का इंजन(Volkswagen Taigun SUV Engine )
बात करें इसके इंजन की तो दो टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन इसमें दिए जा रहे हैं, जिनमें 1.5 लीटर टीएसआई और 1 लीटर टीएसआई मौजूद हैं। जहां इसका 1 लीटर इंजन 113 बीएचपी ताकत तो 1.5 लीटर इंजन 148 बीएचपी ताकत से लैस है। साथ में 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स भी इसमें मौजूद हैं। डीजल के लिए कार के विकल्प के बारे में कंपनी ने अब तक कुछ भी नहीं बताया है। एक और खासियत इसकी यह भी है कि 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल भी इसके इंजन के साथ मौजूद है।
यह भी पढ़े
- विश्व की सबसे महंगी ‘वैनेटी वैन’ का इस्तेमाल करते हैं ये भारतीय सितारे, क़ीमत जान फाख्ता हो जाएंगे होश
- मंदी के बीच कारों पर भारी डिस्काउंट दे रही है मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स
वॉक्सवैगन टाइगुन कॉन्पैक्ट SUV की कीमत(Volkswagen Taigun SUV Price)
माना जा रहा है कि फोक्सवैगन टाइगुन की शुरुआती कीमत लगभग 11 लाख रुपये हो सकती है। वहीं, इसके टॉप मॉडल जीटी वेरिएंट की बात करें तो यह 15 लाख रुपये तक भी हो सकती है। MQB A0 IN प्लैटफॉर्म पर भारत में कंपनी की बनने वाली फोक्सवैगन टाइगुन सबसे पहली कारों में शामिल है।