Bigg Boss 13: बिग बॉस सीजन 13 में इस बार वीकेंड का वार में हिमांशी खुराना घर से बेघर हुई हैं। जी हां, इस हफ्ते हिमांशी को दर्शकों से वो प्यार नहीं मिला और इस वजह से ही उन्हें बेघर होना पड़ा। जैसा कि हर बार होता है कि घर से बेघर होने के बाद घर से निकलने वाला कंटेस्टेंट इंटरव्यू देता है जिसमें वो घर वालों के और बिग बॉस के घर के कई राज खोलते हैं। यही किया हिमांशी खुराना ने भी। घर से बाहर आते ही हिमांशी ने अपना गुस्सा जाहिर किया है।
सिद्धार्थ को बताया जिम्मेदार
हिमांशी से जब पूछा गया कि उनके घर से बेघर होने की वजह क्या है या कौन इसका जिम्मेदार हैं तो इस पर हिमांशा ने सिद्धार्थ शुक्ला को इस बात का जिम्मेदार ठहराया। घर से बाहर आते ही उन्होंने घर वालों की पोल खोलनी शुरू कर दी। एक वेबसाइट को दिए गए इंटरव्यू में हिमांशा ने बताया कि, ‘मैं शो में अपना रियल गेम खेलने गई थी और उसी के सहारे जीतना भी चाहती थी। लेकिन, मेरा घर से जाना इतना अचानक हुआ कि सभी लोगों को झटका लगा। अभी शो का वक्त एक महीने बढ़ाया गया है तो इस हफ्ते वाइल्ड कार्ड एंट्रीज ज्यादा हुईं। वाइल्ड कार्ड एंट्रीज की वजह से नए-नए व्यक्तित्व वाले लोगों से मिलना होता है। इससे घर में खेल भी हर रोज़ बदल रहा है’।
सबसे अच्छा खिलाड़ी
हिमांशी से जब घर में सबसे अच्छे खिलाड़ी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने आसिम का नाम लिया, उन्होंने कहा, ‘आसिम रियाज बहुत अच्छा कर रहे हैं। उनका खेल एकदम साफ़ सुथरा और असली है। वह बहुत अच्छे इंसान भी हैं। उन्होंने घर के अंदर मेरी काफी मदद की। अगर यह खेल असल व्यक्तित्व वालों का है तो, मैं आसिम को जीतते हुए देखना चाहती हूं’। इतने वक्त तक बिग बॉस के घर में रहने के दौरान किसे सबसे ज्यादा मिस किया, इस सवाल पर हिमांशी कहती हैं, ‘मैंने घर से निकलकर सबसे पहले अपनी मैनेजर को कॉल किया। वह मेरे लिए मेरी बहन जैसी है। हम अक्सर ज्यादातर समय साथ में बिताते थे। जबसे मैं इस घर मेँ आई हूं, तब से मैं उसे बहुत याद करती हूं’।
अब गायब हो गए हैं पारस
वहीं पारस के बारे में हिमांशी ने जो कहा वो चौंकाने वाला था, पारस को लेकर हिमांशी बोली, ‘शो में पारस का कोई योगदान नहीं था। जबसे वह सिद्धार्थ शुक्ला की टीम में थे तब से तो बिल्कुल ही गायब से हो गए थे। हाल ही में उनके हाथ में चोट आई है तो वह घर से बाहर ही हैं। बहुत ही जल्द वापस आ जाएंगे। लेकिन उन्हें बिल्कुल बाहर हो जाने चाहिए। देवोलिना की तबियत बिगड़ गई थी, जिसके चलते उन्हें जाना पड़ा। वह एक बहुत ही मजबूत खिलाड़ी हैं। इस हिसाब से उनका जाना थोड़ा खल गया’।
आसिम के साथ कनेक्शन
वहीं जब उनसे आसिम और उनके रिश्ते के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, ‘मुझे नहीं पता कि बाहर चीज़ें किस तरह दिखाई जा रही हैं? लेकिन, हमारे बीच प्यार जैसा कुछ नहीं था। उसने मुझे बोला था कि वह मुझे पसंद करता है, लेकिन मैंने उसपर वहीं विराम लगा दिया था। मैं पहले से ही किसी और से प्यार करती हूं। उस वक्त घर के समीकरण कुछ इस तरह से बने हुए थे कि कोई किसी का सहयोग नहीं कर रहा था। हर समय बस एक दूसरे को निशाना बनाया जा रहा था। मेरी तबियत खराब हो गई थी और ऊपर से बोला जा रहा था कि काम करो। ऐसे में आसिम ने मेरी बहुत मदद की। एक लड़का-लड़की दोस्त भी तो हो ही सकते हैं न! अब हम हमेशा के लिए दोस्त रहेंगे’।