BB Ki Vines Dhindora Trailer: यूट्यूबर भुवन बाम किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. सोशल मीडिया पर उनकी काफी बड़ी फैन फॉलोइंग भी है. अपने फैन्स को वो अपनी एक्टिंग स्किल्स के साथ साथ अपनी जादुई आवाज से भी एंटरटेन करते नजर आते हैं. कभी अपने कमाल के वीडियो से वो लोगों को हंसाते नजर आते हैं तो कभी इमोशनल भी कर देते हैं. अपने यूट्यूब चैनल बीबी की वाइन्स के जरिये भुवन काफी पॉपुलर हो चुके हैं.
नई वेबसीरीज के साथ आ रहे हैं वापस(BB Ki Vines Dhindora Trailer Out In Hindi)
जल्दी ही भुवन(Bhuvan Bam) अपनी वेब सीरीज ढिंढोरा(Dhindora) के माध्यम से लोगों को एक बार फिर से एंटरटेनमेंट का डोज देते नजर आएंगे। उन्होंने अपनी इस आगामी वेब सीरीज का ट्रेलर जारी कर दिया है।
सोशल मीडिया पर जारी किया ट्रेलर(Dhindora Trailer out In Hindi)
एक दिन पहले ही अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से उन्होंने अपनी इस नई वेब सीरीज के रिलीज की घोषणा की है जिसे फ़िल्म क्रिटिक्स और एनालिस्ट्स ने हाथों हाथ लिया है। ढिंढोरा(Dhindora) को रोहित राज प्रोड्यूस कर रहे हैं। जबकि इसका डायरेक्शन हिमांक गौर ने किया है। भुवन बाम ने इसका ट्रेलर अपने यूट्यूब चैनल पर जारी किया है। इसके अलावा उन्होंने इस शो का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया था।
मैच के दौरान पापा धोनी की जीत के लिए दुआ मांगती नजर आयी जीवा, वायरल हो रही है तस्वीरें
भुवन के इस नए अवतार को देखने के लिए उनके फैन्स काफी एक्साइटेड हैं।
9 कैरेक्टर प्ले करते नजर आएंगे भुवन
ये एक मिडिल क्लास फैमिली की कहानी है जिसमें बबलू एक लॉटरी जीत जाता है. लेकिन ये जीत उनके लिए खुशियां लेकर आता है या नई मुसीबतें साथ लेकर आता है. इसको मजेदार तरीके से इस कहानी में पिरोया गया है. भुवन बाम में इस वेब सीरीज में अपना पूरा टैलेंट दिखाया है. इस पूरे वेब सीरीज में वो अकेले ही 9 कैरेक्टर प्ले करते नजर आएंगे. इसके अलावा उन्होंने इसकी कहानी और डायलॉग्स भी खुद ही लिखे हैं. एडिटिंग और बैकग्राउंड म्यूजिक में भी उनकी काफी भूमिका है. कुल मिलाकर इस वेबसीरिज में भुवन बाम के फैन्स को उनका मल्टीपल टैलेंट नजर आने वाला है.
भुवन बाम के फैन्स ये वेबसीरिज 14 अक्टूबर को उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल बीबी की वाइन्स पर देख पाएंगे.